सुजीत पांडेय हत्याकांडः मुख्य आरोपी मधुकर का कोर्ट में सरेंडर, न्यायिक हिरासत में
- मोहनलालगंज के व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत पांडेय की हत्या की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी मधुकर ने कोर्ट में सरेंडर किया. मधुकर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा. मधुकर के दोनों भाई और दोनों शूटर पहले से जेल में हैं.

लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष और पूर्व प्रधान सुजीत पांडेय की हत्या की साजिश करने वाले मुख्य आरोपी मधुकर ने मंगलवार को कोर्ट में समर्पण किया. मधुकर तेल चोरी के मामले में जमान पर बाहर था, जिसे निरस्त कर कोर्ट में सरेंडर किया. जिसके बाद एसजेएम पीयूष त्रिपाठी ने मधुकर को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इस बारे में मोहनलालगंज इंस्पेक्टर ने कहा कि मधुकर ने कोर्ट में समर्पण किया है. उस पर 25 हजार रुपए इनाम घोषित करने की संस्तुति की गई थी. वहीं मधुकर के सरेंडर को लेकर एडीसीपी सुरेश चन्द्र रावत ने कहा कि मधुकर और उसके दोनों भाइयों को रिमांड में लिया जाएगा ताकि हत्या की मुख्य वजह सामने आ सके. इसके अलावा भी तीनों से कई अन्य बिंदुओं पर पूछताछ की जानी है.
लखनऊ : पेंशन अपडेट करने के नाम पर खाते से 4.41 लाख रुपये उड़ाए
आपको बता दें कि 20 दिसंबर को गौरा गांव में सुजीत पांडेय की हत्या दो बाइक सवारों ने कर दी थी. शूटरों ने सुजीत पर फायरिंग की थी. जिसके जवाब में सुजीत ने भी गोलियां चलाई थीं. परिजनों ने इसे राजनीति प्रतिद्धंदता के चलते हत्या की साजिश करार दिया था. जिसके बाद पुलिस ने शूटरों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया था.
वाहन चला रहे ड्राइवर को खतरे से अलर्ट करेगी सड़क, लखनऊ में बनेगी 'स्पीकिंग रोड'
मिली जानकारी के अनुसार, मधुकर ने हत्या की साजिश रची थी. हत्या से दो दिन पहले तेल चोरी के मामले में उसे और उसके दोनों भाइयों को अरेस्ट कर लिया गया था. हत्या के दिन वो जेल में ही था और दो दिन बाद जमानत पर बाहर आया. मामला का खुलासा हुआ तो वो फरार हो गया था. जिसके बाद अब खुद को कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
अन्य खबरें
सुजीत पांडेय हत्या केस: पुलिस का खुलासा, जेल में बंद मधुकर यादव ने कराया था मर्डर
सुजीत पांडेय हत्याकांडः पुलिस ने जारी किए आरोपियों के स्केच, मिलेगा 50 हजार इनाम
सुजीत पांडेय हत्याकांडः मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे डिप्टी CM दिनेश शर्मा
लखनऊ में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडेय को बदमाशों ने गोलियों से भूना, मौत