BSP के निलंबित विधायक रामवीर उपाध्याय ने पार्टी छोड़ी, BJP में हो सकते है शामिल

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Fri, 14th Jan 2022, 2:40 PM IST
  • बसपा के निलंबित विधायक रामवीर उपाध्याय ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले पार्टी को पूरी तरह छोड़ दिया है. वहीं पार्टी छोड़ने के बाद उनका बीजेपी में शामिल होने की अटकले तेज हो गई है.
बसपा के निलंबित विधायक रामवीर उपाध्याय ने पार्टी छोड़ी, भाजपा में हो सकते है शामिल

लखनऊ (वार्ता). बसपा से निलंबित चल रहे विधायक रामवीर उपाध्याय ने पार्टी की प्राथमिक ससयता से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद उपाध्याय की बीजेपी में शामिल होने की अटकले तेज हो गई है. वहीं इनकी  बेटा चिराग और बीवी सीमा उपाध्याय बीजेपी में है. उपाध्याय ने बसपा सुप्रीमो मायावती को भेजे अपने त्यागपत्र में पार्टी के अपने सिद्धांतों से भटकने को वजह बताते हुये पार्टी छोड़ दी. उन्होंने त्यागपत्र में कहा कि वह पिछले 25 वर्ष से बसपा के सक्रिय सदस्य रहे और पार्टी के लगातार घटते जनसमर्थन के लिये आगाह भी किया. उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने इसकी समीक्षा नहीं की.

उपाध्याय ने कहा कि चुनाव में उम्मीद के अनुसार सीट न जीतने पर भी पार्टी द्वारा कोई समीक्षा नहीं की गयी जिसकी मेरे द्वारा समय समय पर मांग की गयी थी. मैने आपको 2019 के लोक सभा चुनाव में अवगत कराया था कि हम इस चुनाव में भी उम्मीद के अनुसार सीट हासिल नहीं कर रहे हैं. क्योंकि, हमारे पास से कैडर वोट भी खिसक रहा है.

कांग्रेस के सीट बंटवारे पर उठने लगे सवाल, टिकट कटने के बाद धरने बैठी महिला नेता शीला मिश्रा

रामवीर उपाध्याय ने कहा कि आपने (मायावती) मेरे द्वारा बताई गयी सच्चाई को नकारते हुए मुझे पार्टी से निलम्बित कर दिया. जिससे मेरी एवं मेरे समर्थकों की भावना आहत हुई. आज बसपा मान्यवर कांशीराम साहब द्वारा बनाये हुए सिद्धान्तों एवं आदर्शों से भटक चुकी है इस कारण में बसपा की सदस्यता से त्याग पत्र देता हूं. उल्लेखनीय है कि उपाध्याय, हाथरस जिले की सादाबाद सीट से विधायक हैं. वह पिछली सरकारों में उत्तर प्रदेश के ऊर्जा, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवहन मंत्री रह चुके हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें