लखनऊ : इंदिरा नहर में डूबी एसयूवी कार, 4 लोगों की मौत, अन्य की तलाश जारी

Smart News Team, Last updated: Fri, 17th Dec 2021, 6:55 PM IST
  • लखनऊ जनपद के नगराम के पास शुक्रवार को एक एसयूवी कार असंतुलित होकर इंदिरा नहर में गिर गई. हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत होने की खबर है. कार में कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें से सिर्फ 2 को ही सुरक्षित बाहर निकाला जा सका. अन्य की तलाश जारी है.
इंदिरा नहर में डूबी एसयूवी कार

लखनऊ: जिले के नगराम से बड़ी खबर आ रही है. यहां शुक्रवार को अनियंत्रित होकर एक एसयूवी कार इंदिरा नहर में गिर गई. नहर से 4 शव निकाले गए हैं. ग्रामीणों ने दो युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. नहर में तेज बहाव के कारण बचाव कार्य में मुश्किल आई. नहर से कार निकाली गई है, मगर कुछ लोगों के अब भी फंसे होने की आशंका है. हादसे के पीछे कारणों का पता नहीं लग पाया है.

जानकारी के मुताबिक हादसा भोरा खुर्द गांव के पास हुआ. बताया जा रहा है कि कार में 8 से 9 लोग सवार थे. उनमें से अब तक दो लोगों को ही जीवित निकाला गया है. जबकि नहर से 4 शव बरामद किए गए हैं. अन्य की तलाश जारी है. हादसे के तुरंत बाद ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और बचाव कार्य शुरू किया. 

कानपुर- प्रयागराज हाईवे पर रोडवेज बस पलटी

नहर में पानी का बहाव तेज होने के चलते बचाव कार्य में दिक्कत आई. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. नहर से कार को बाहर निकाल लिया गया है. हादसे की जांच की जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें