स्वच्छ सर्वेक्षण 2020: यूपी में लखनऊ सबसे साफ शहर, प्रदेश में आगरा दूसरे नंबर पर

Smart News Team, Last updated: Thu, 20th Aug 2020, 3:22 PM IST
  • हर साल की तरह इस बार भी भारत सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणामों की घोषणा कर दी है. उत्तर-प्रदेश में लखनऊ ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 12वां स्थान हासिल किया है. इसके अलावा आगरा, कानपुर, वाराणसी, मेरठ जैसे शहरों की रैंकिंग जारी हो गई है.
प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ. भारत सरकार द्वारा जारी स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्तर-प्रदेश के कई शहर शामिल हुए. जारी हुए लिस्ट में प्रदेश की राजधानी लखनऊ ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. लखनऊ के बाद आगरा, गाजियाबाद, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी और मेरठ हैं. इस लिस्ट में लखनऊ का स्थान 12वां है. वहीं, आगरा का 16वां, कानपुर का 25वां, वाराणसी का 27वां और मेरठ का 42वां रैंक है. इसके अलावा गाजियाबाद का 19वां और प्रयागराज का 20वां  रैंक है. 

विधानसभा सत्र से पहले योगी सरकार के खिलाफ सपा विधायकों का प्रदर्शन, देखें फोटो

स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर पहले खबर थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के शहरों में साफ-सफाई को लेकर इस सर्वेक्षण के परिणामों की घोषणा करेंगे, लेकिन इस कार्यक्रम में आज वह वर्चुअली शामिल नहीं हो पाए. आज के कार्यक्रम में आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ अलग-अलग शहरों के मेयर, निगम आयुक्त और अन्य पक्षधारक शामिल होंगे.केंद्रीय आावास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा ‘स्वच्छ महोत्सव’ नाम के कार्यक्रम में इन शहरों की सूची जारी की गई. इस कार्यक्रम में मंत्रालय द्वारा कुल 129 शहरों को पुरस्कार भी दिया गया. 

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर पलटी बस, 16 यात्री गंभीर रूप से घायल

इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण करीब एक महीना चलाक, जिसमें देशभर के एक करोड़ 70 लाख नागरिकों ने स्वच्छता ऐप के जरिए पंजीकरण किया है. लोगों ने अपने-अपने शहरों में स्वच्छता का हाल इस ऐप के जरिए सरकार तक पहुंचाई. जिसके आधार पर ही यह स्वच्छ सर्वेक्षण तैयार किया जाता है. सोशल मीडिया पर इससे 11 करोड़ से भी अधिक लोग जुड़े हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें