स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 की उम्र में निधन, PM मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
- भारत ने अपना सबसे अमूल्य रत्न खो दिया. कई दशकों से अपनी मधुर आवाज से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया है. उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है. वही राजनीतिक दलों से लेकर बॉलीवुड से जुड़े दिग्गजों ने उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया है

लखनऊ. भारत ने अपना सबसे अमूल्य रत्न खो दिया. कई दशकों से अपनी मधुर आवाज से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया है. लता जी ने सुबह 8:12 मिनट पर अंतिम सांस ली. उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है. वही राजनीतिक दलों से लेकर बॉलीवुड से जुड़े दिग्गजों ने उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट करके ये जानकारी दी. बता दें कि बीते दिन उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था, जिसके बाद उन्हें आईसीयू से वेंटिलेटर में रखा गया था.
शिवसेना सांसद संजय राउत रविवार को ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि महान गायिका लता मंगेशकर का निधन हो गया है. डॉक्टरों ने इससे पहले शनिवार को जानकारी दी थी कि लता मंगेशकर को स्वास्थ्य स्थिर होने के बाद वेंटिलेटर से आईसीयू शिफ्ट किया गया था, लेकिन अचानक बीते रोज उनकी सेहत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें फिर वेंटिलेटर पर रखा गया था. रविवार सुबह उन्होंने अस्पताल में ही आखिरी सांस ली. भारत रत्न लता मंगेशकर बीते 8 जनवरी से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में कोविड संक्रमित होने के बाद से भर्ती थीं. लता जी लगातार आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में थीं.
Lata Didi’s songs brought out a variety of emotions. She closely witnessed the transitions of the Indian film world for decades. Beyond films, she was always passionate about India’s growth. She always wanted to see a strong and developed India. pic.twitter.com/N0chZbBcX6
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2022
पीएम ने दी श्रद्धांजलि
पीएम नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "लता दीदी के गानों ने कई तरह के इमोशन्स को उभारा.उन्होंने दशकों तक भारतीय फिल्म जगत के बदलावों को करीब से देखा. फिल्मों से परे, वह हमेशा भारत के विकास के बारे में भावुक थीं. वह हमेशा एक मजबूत और विकसित भारत देखना चाहती थी."
लता मंगेशकर अमर आहेत..
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) February 6, 2022
लता मंगेशकर के निधन पर तमाम राजनीतिक और बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लता मंगेशकर हमेशा अमर रहेंगी. वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आज मैं मुंबई आया था और दुख भरा समाचार सुना. संगीत की दुनिया में उनके योगदान को कोई भुला नहीं सकता.
स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/8nclwLTn6r
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 6, 2022
भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर,
28 सितंबर 1929 को इंदौर में जन्मी लता मंगेशकर भारत की सबसे लोकप्रिय और आदरणीय गायिका थीं .उनका छ: दशकों का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा पड़ा है. लता जी ने लगभग तीस से ज्यादा भाषाओं में फिल्मी और गैर-फ़िल्मी गाने गाये हैं, अपनी बहन आशा भोंसले के साथ लता जी का फिल्मी गायन में सबसे बड़ा योगदान रहा है. लता की जादुई आवाज के भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में दीवाने हैं. भारत सरकार ने लता मंगेशकर को 'भारतरत्न' से सम्मानित किया था.
अन्य खबरें
लता मंगेशकर के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, नम आंखों से सेलेब्स दे रहें श्रद्धांजलि
बिहार के 99 थाने और ओपी लापता ! पुलिस मुख्यालय ने आधिकारियों से मांगा जवाब, पढ़ें रिपोर्ट
Lata Mangeshkar passes away: नहीं रहीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर, 92 साल की उम्र में निधन
पटना: गांधी मैदान में CM नीतीश के नाम पर जलार्पण करेंगे किसान गौरीशंकर, जानें वजह