कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 'नट्टू काका'
- तारक मेहता का उल्टा चश्मा के घनश्याम नायक उर्फ नट्टू काका का रविवार 3 अक्टूबर को कैंसर की बीमारी के चलते निधन हो गया. अभिनेता घनश्याम नायक उर्फ नट्टू काका को इस साल अप्रैल महीने में कैंसर की बीमारी का पता चला था. जिसका वह इलाज करवा रहे थे.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के घनश्याम नायक उर्फ नट्टू काका का 3 अक्टूबर को कैंसर के चलते 77 की उम्र में निधन हो गया. उनका कैंसर का चल रहा था. जिससे वह जिंदगी की जंग हर गए. जानकरी के अनुसार तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका को कैंसर की बीमारी का पता अप्रैल महीने में चला था. जिसके बाद से वह इसका इलाज करवा रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका को कैंसर का पता गर्दन पर कुछ धब्बे देंखे थे. जिसके बाद उन्होंने इसका स्कैन करवाया था. जिसके बाद उन्हें पता चला कि उन्हें कैंसर की बीमारी है. कैंसर का पता चलते ही वह कीमोथेरेपी करवाई थी. जिसके बाद उन्होंने कहा था कि वह ठीक हो रहे है. साथ ही उन्होंने कहा था कि ठीक होते ही जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल ठीक और स्वस्थ हूं. इतना बड़ा मसला नहीं है. दरअसल दर्शक मुझे कल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक एपिसोड में देखने को मिलेंगे. यह एक बहुत ही खास एपिसोड है और मुझे उम्मीद है कि उन्हें मेरा काम फिर से पसंद आएगा.
Aryan khan drugs case: एक दिन की NCB कस्टडी में भेजे गए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान
बता दें कि घनश्याम नायक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नटवरलाल प्रभाशंकर उंधईवाला उर्फ नट्टू काका रोल निभाने के लिए काफी प्रसिद्ध है. इतना ही नहीं उन्होंने 100 से अधिक गुजराती और हिंदी फिल्मों और लगभग 350 हिंदी टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया था. उनके अंतिम संस्कार के बारे में अधिक जानकारी का इंतजार है.
अन्य खबरें
लखीमपुर घटना को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बताया नरसंहार, कहा- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद !
शाहरुख खान के बेटे आर्यन की व्हाट्सएप चैट ने बना दिया ड्रग्स का मजबूत केस !
कंगना रनौत ने आमिर खान को बताया नागा चैतन्य और समांथा अक्किनैनी के तलाक का जिम्मेदार