लखनऊ: शिक्षक भर्ती का विज्ञापन नए सिरे से होगा जारी, इंतजार में उम्मीदवार

Smart News Team, Last updated: Tue, 5th Jan 2021, 11:13 AM IST
माध्यमिक शिक्षा के सहायता प्राप्त स्कूलों में 15508 एलटी ग्रेड और प्रवक्ता के पदों पर भर्ती का विज्ञापन नए सिरे से जारी किया जाएगा. हाईकोर्ट के फेैसले के बाद इसे रद्द किया गया था. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती करेगा. हाईकोर्ट ने पहले रद्द कर दिया था
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

लखनऊ. माध्यमिक शिक्षा(कक्षा 6 से 12) के सहायता प्राप्त स्कूलों में 15508 एलटी ग्रेड और प्रवक्ता के पदों पर भर्ती का विज्ञापन पिछले साल भी जारी हुआ था. हाईकोर्ट के फेैसले के बाद इसे रद्द कर दिया गया था. इसे दोबारा नए सिरे से जारी किया जाएगा. ऐडड स्कूलों में भी लिपिको (लिखने और टाइपिंग का काम) के  लगभग 2971 पदों पर भर्ती आधीनस्थ सेवा चयन आयोग से कराई जा रही है.

विभाग में भी लिपिकों की 2000 पोस्ट खाली है. पहली बार है कि यूपी सरकार एडेड स्कूलों में लिपिकों को भर्ती करेगी.  पहले ही माध्यमिक शिक्षा के राजकीय इंटर कॉलेजों में भी एलटी ग्रेड के 8166 पदों पर घोषणा राज्य सरकार कर चुकी है. साल 2018 में हुई 10768 एलटी ग्रेड भर्ती में 3 हजार से ज्यादा पोस्ट खाली रह गए थे.  मतलब कि 11 हजार से भी ज्यादा पदों पर लोक सेवा आयोग भर्ती करेगा. 

Indian Army: महिला सैन्य पुलिस की 18 से 30 जनवरी तक भर्ती रैली, जानें डिटेल्स

इन भर्तियों के अलावा प्रवक्ता के भी 1400 से ज्यादा पोस्टों के लिए लोक सेवा आयोग को निवेदन भेजा जा चुका है. सरकारी प्राइमरी स्कूलों में भी 69 हजार शिक्षक पोस्ट भरने वाली है. यह पूरा होने के बाद 51 हजार शिक्षक भर्ती भी करने है. 

लखनऊ: पिंक बसों के लिए महिला ड्राइवरों की तलाश, 4 महिलाएं करेंगी ट्रेनिंग

आपको बता दें कि राज्य सरकार अभी टीईटी (शिक्षा पात्रता परिक्षा) भी करवानी है. इसको देखते हुए कहा जा सकता ये भर्ती अप्रैल-मई के बाद ही शुरू होने की उम्मीद है. बेसिक शिक्षा परिषद से सहायताप्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में पहली बार पेपर लिखित होगे. जूनियर हाईस्कूलों करीब पांच हजार से ज्यादा टीचरों की पोस्ट खाली है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें