23 नवंबर से तेजस एक्सप्रेस निरस्त, यात्री नहीं मिलने पर रेलवे ने लिया फैसला
- लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्प्रेस को रेलवे ने 23 नवंबर से अगले आदेश तक निरस्त कर दिया है.

लखनऊ: लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस 23 नवंबर से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी. पर्याप्त यात्री नहीं मिलने के कारण रेलवे ने यह फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन में 23 नवंबर से रोजाना केवल 20 से 25 यात्रियों ने ही बुकिंग कराई थी. IRCTC ने रेलवे बोर्ड को 23 नवंबर से ट्रेन को निरस्त करने के लिए पत्र लिखा था. जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने तेजस को 23 नवंबर से अगले आदेश तक निरस्त कर दिया है.
बता दें कि IRCTC ने पिछले साल 2019 में लखनऊ-नई दिल्ली के बीच अपनी पहली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की थी. रेलवे के एक्शन प्लान 100 में निजी ऑपरेटर की ट्रेन चलाने की व्यवस्था की गई थी. इस ट्रेन को चलकर एक अध्ययन भी किया जा रहा था.
सीएम योगी ने बाबा बद्रीनाथ के किए दर्शन, उत्तराखंड CM त्रिवेंद्र रावत रहे मौजूद
गौरतलब है कि मार्च में कोरोना संक्रमण के चलते जब ट्रेनों का संचालन बंद हुआ तो तेजस एक्सप्रेस पर भी विराम लग गया था. जिसके बाद पिछले महीने ही तेजस एक्सप्रेस का संचालन फिर से शुरू हुआ. लेकिन यात्री नहीं मिलने से तेजस को दीपावली के दिन यानी 14 नवंबर को भी निरस्त करना पड़ा था.
लखनऊ विश्वविद्यालय शताब्दी समारोह में शामिल होंगे CM योगी संग PM मोदी
अन्य खबरें
इंजीनियर पर लगा लखनऊ नगर निगम को चूना लगाने का आरोप
लखनऊ में जहरीली शराब से अब तक 6 की मौत, 9 की हालत गंभीर
अखिलेश के प्रस्ताव पर बोले शिवपाल, कहा- हमें ऐसी बातों में नहीं पड़ना है
वापसी के लिए ट्रेनों से लेकर बसों में सीटों के लिए मारामारी