UPTET 2021-22: परीक्षार्थियों के लिए सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, सुविधा आज से
- उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को लखनऊ के चार बस अड्डों से सिटी बसों की नि:शुल्क सुविधा मिलेगी.परीक्षार्थियों को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा 22 से 24 जनवरी रात 12 बजे तक मिलेगी. परीक्षार्थी प्रवेश पत्र की फोटो कापी बस कंडक्टर को देकर फ्री में सफर कर सकेंगे.

लखनऊ. यूपीटीईटी यानी उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए राहत भरी खबर है. दरअसल प्रशासन परीक्षार्थियों को रोडवेज बसों की फ्री सेवा उपलब्ध कराने जा रहा है. परिवहन निगम की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं. निर्देश के मुताबिक लखनऊ के चार बस अड्डों से सिटी बसों की नि:शुल्क सुविधा मिलेगी. परीक्षार्थियों को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा 22 से 24 जनवरी रात 12 बजे तक मिलेगी. परीक्षार्थी प्रवेश पत्र की फोटो कापी बस कंडक्टर को देकर फ्री में सफर कर सकेंगे. शासन के बीते 23 दिसंबर के आदेश के तहत परीक्षार्थियों को मुफ्त बस सेवा मुहैया कराई जाएगी.
बस में यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकाल के नियमों के तहत जितनी सीटें होंगी उतने ही परीक्षार्थी सफर कर सकेंगे. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए सिटी बसें भी चलेंगी.
लाल नहीं दुनिया में 43 लोगों का है गोल्डन ब्लड ग्रुप, सिर्फ 9 सक्रिय दाता
इन स्टेशनों में मिली बस
परीक्षार्थियों के लिए बसें चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़ी रहेगी. यहां से शहर के विभिन्न रूटों को चिन्हित करते हुए परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए चारों बस अड्डों पर हेल्पडेस्क बनाया गया है. आपको हेल्प डेस्क से सभी तरह की जानकारी मिलेगी.
140 सीएनजी और 60 इलेक्ट्रिक बसें होंगी
सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी पल्लव बोस ने बताया कि परीक्षार्थी परीक्षा सेंटर का स्थान बताएंगे तो उन्हें बस नंबर बताया जाएगा. परीक्षार्थी उसी नंबर की बस में सवार होकर अपने परीक्षा सेंटर पहुंच सकेंगे. चारों बस अड्डों पर 50-50 बसों का बेड़ा रहेगा. इनमें 140 सीएनजी और 60 इलेक्ट्रिक बसें होंगी. बसों की निशुल्क सेवा शनिवार से रविवार रात 12 बजे तक मिलेगी.
अन्य खबरें
UP Assembly Election 2022: BJP ने रवाना किया प्रचार रथ, CM योगी और केशव मौर्य रहे मौजूद
कोरोना के कहर से लखनऊ का कोई कोना नहीं बचा, हर मुहल्ले में मरीज, 2543 नए पॉजिटिव
सर्राफा बजार 22 जनवरी का रेट : लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ में सोना-चांदी हुआ महंगा
कांग्रेस के गढ़ रायबरेली या अमेठी से प्रियंका गांधी लड़ सकती है विधानसभा चुनाव