थाइलैंड युवती मौत केस: भापजा MP के PA ने तीन सपा नेताओं के खिलाफ दर्ज कराई FIR

Smart News Team, Last updated: Wed, 12th May 2021, 8:04 PM IST
  • मंगलवार को कॉलगर्ल मौत के मामले में एक नया मोड़ ले लिया. जब राज्य सभा सांसद के निजी सहायक अनूप पांडेय की तहरीर पर सपा नेता आईपी सिंह, राम दत्त तिवारी और महेंद्र कुड़िया के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में आईटी ऐक्ट की धारा में एफआईआर दर्ज कराया.
थाइलैंड युवती मौत केस: भापजा MP के PA ने तीन सपा नेताओं के खिलाफ दर्ज कराई FIR (प्रतीकात्मक फ़ोटो)

लखनऊ: 2 मई को थाई युवती कॉलगर्ल के मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. युवती की मौत लोहिया अस्पताल में कोरोना संक्रमण से हुई थी. कॉलगर्ल के मरने के बाद राजधानी लखनऊ में राजनीतिक पार्टियों के बिच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया था. लेकिन मंगलवार को कॉलगर्ल मौत के मामले में एक नया मोड़ ले लिया. जब राज्य सभा सांसद के निजी सहायक अनूप पांडेय की तहरीर पर सपा नेता आईपी सिंह, राम दत्त तिवारी और महेंद्र कुड़िया के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में आईटी ऐक्ट की धारा में एफआईआर दर्ज कराया.

इसके पहले बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने इस मामले की गहराई से जांच की मांग की थी. उन्होंने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर से मिलकर उन्हें इस मामले में जांच के लिए एक पत्र सौंपा है. पत्र में सांसद ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया और वॉट्सएप ग्रुप पर कुछ ऐसी खबरें चल रही हैं जो उनको और उनके परिवार की छवी को धुमिल करने के लिए चलाई जा रही हैं.

यूपी में कोरोना का आंकड़ा झूठा, जनता सच अपनी आंखों से देख रही है :अखिलेश यादव

बता दें की समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने युवती के बारे में बीजेपी सांसद पर आरोप लगाया था. आईपी सिंह ने आरोप लगाया था कि इस युवती को बीजेपी सांसद और उनके बेटे द्वारा भारत बुलाया गया था. इसी पर राज्यसभा सांसद ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को पत्र लिख कर इस मामले को गहराई से जांचने के लिए कहा है. राज्यसभा सेठ ने समाजवादी पार्टी के नेता आई.पी सिंह के ट्वीट का भी जिक्र किया है जिसमें उनकी तस्वीर और उनके नाम को चलाया जा रहा है जिससे उनकी बदनामी हो रही है. राज्यसभा सांसद ने थाइलैंड से युवती कब लखनऊ आई, कहां रुकी, किसके साथ थी, उसे लोहिया अस्पताल में किसने रुकवाया इन सब बातों की जांच की मांग की है.

छापेमारी में जब्त रेमडेसिविर इंजेक्शन CMO को देने के आदेश, UP पुलिस के पास 116

बता दें कि तीन महीने के वीजा पर बैंकॉक से भारत आई इस युवती की कोरोना से लखनऊ में मौत हो गई. थाई दूतावास के आदेश पर लखनऊ में एक युवक ने विदेशी महिला का अंतिम संस्कार उसके एजेंट सलमान खान की मौजूदगी में कर दिया. लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि इस महामारी के बीच बैंकॉक की यह युवती लखनऊ कब, किससे और क्यों मिलने आई थी? पुलिस अब मृतका का लखनऊ कनेक्शन खंगाल रही है.

दिल्ली-मुंबई के बाद अब UP में गिरने लगा कोरोना मरीजों का ग्राफ, जानें ताजा अपडेट

सांसद का कहना है कि पुलिस अपनी इन्वेस्टिगेशन में मृतका की कॉल डिटेल के आधार पर उसके करीबियों को खंगाले और जांच करे कि किसके कहने पर मृतका को अस्पताल में भर्ती कराई गई? किसके कहने पर लखनऊ आई थी? कहां ठहरी थी? कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस जांच करे. उन्होंने पुलिस से एजेंट सलमान की भूमिका की भी जांच करने को कहा है. संजय सेठ ने 2 पेज के शिकायती पत्र में पुलिस से की उनके परिवार को बदनाम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें