अजगर को गोद में बिठाकर खेल रही बच्ची, वीडियो देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
- अजगर सांप के साथ खेलते हुए एक छोटी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह सांप के साथ बड़े मजे से खेलती हुई नजर आ रही है.

लखनऊ. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटी सी बच्ची एक अजगर सांप के साथ नजर आ रही है. सांप बच्ची के आसपास चक्कर लगा रहा है लेकिन उस छोटी सी बच्ची को डर नहीं लग रहा. बच्ची सांप के साथ लगातार खेल रही है. छोटी बच्ची के साहस की चर्चा सोशल मीडिया पर लगातार हो रही है. इस वीडियो को 'snake world' नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया. वीडियों को अब लाखों लोग देख चुके है.
सोशल मीडिया यूजर्स snake world ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है व्हाट डू यू थिंक यानि कया सोचते हो. वीडियो में लाल टी-शर्ट, पैंट और नीली सैंडल पहने एक प्यारी सी बच्ची को घर के बाहर के बाहर खेलती नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है जैसे ही अजगर छोटी बच्ची के पास आता है तो वह उसपर लेट जाती है और उसके साथ खेलने लगती है. सांप काफी बड़ा नजर आ रहा है.
डांसिंग कॉप का वायरल वीडियो, मून वॉक करते हुए संभालते हैं शहर का ट्रैफिक
वीडियो पर अलग-अलग तरह के लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है. उन्हें अलग लगता है कि प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं लोगों का कहना है कि सांप को काफी प्रशिक्षण दिया गया है जिसके कारण बच्चे आसानी के साथ उनके साथ खेलती नजर आ रही है.
अन्य खबरें
जन्मदिन पर एक छोटी सी गलती से महिला को होना पड़ा गंजा, वायरल वीडियो
भोपाल: मिनरल वाटर के जार में नाले का पानी! वायरल वीडियो से मची खलबली
डांसिंग कॉप का वायरल वीडियो, मून वॉक करते हुए संभालते हैं शहर का ट्रैफिक
Video: शेर की ऐसी हालत की देखकर भड़के लोग, वायरल वीडियो ने कर दिया सबको हैरान