यूपी पंचायत चुनाव: EC ने नहीं बढ़ाई जमानत राशि और चुनाव प्रचार खर्च की सीमा

Smart News Team, Last updated: Sat, 16th Jan 2021, 10:06 PM IST
  • राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक सदस्य ग्राम पंचायत 500 रुपए, क्षेत्र पंचायत दो हजार रुपए, जिला पंचायत चार हजार रुपए व प्रधान पद के लिए दो हजार रुपए जमानत धनराशि जमा करनी होगी. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग व महिला प्रत्याशी को जमानत धनराशि निर्धारित की आधी ही जमा करनी होगी.
EC ने नहीं बढ़ाई जमानत राशि और चुनाव प्रचार खर्च की सीमा. (प्रतिकात्मक फोटो)

लखनऊ- राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर इस बार प्रत्याशियों की जमा कराई जाने वाली जमानत राशि के साथ ही चुनावी खर्च के दायरे को नहीं बढ़ाया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने इस राशि को पिछले चुनाव के बराबर ही रखा है. इस तरह से निर्धारित सीमा के भीतर ही प्रत्याशी खर्च कर पंचायत चुनाव लड़ेंगे.

बताते चलें कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आगामी पंचायत चुनाव को लेकर जमानत व खर्च की सीमा का निर्धारण कर दिया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक सदस्य ग्राम पंचायत 500 रुपए, क्षेत्र पंचायत दो हजार रुपए, जिला पंचायत चार हजार रुपए व प्रधान पद के लिए दो हजार रुपए जमानत धनराशि जमा करनी होगी. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग व महिला प्रत्याशी को जमानत धनराशि निर्धारित की आधी ही जमा करनी होगी. इसी तरह चुनाव में होने वाले खर्च की सीमा भी निर्धारित हो चुकी है. जिसमें सदस्य ग्राम पंचायत 10 हजार, क्षेत्र पंचायत 75 हजार, जिला पंचायत डेढ़ लाख व प्रधान पद के प्रत्याशी 75 हजार रुपए चुनाव के दौरान खर्च करेंगे.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने न्यू कमांड अस्पताल की रखी नींव, CM योगी भी रहे मौजूद

आपको बताते चलें कि नामांकन के बाद से प्रत्याशी का खर्च जोड़ा जाएगा. आयोग की ओर से जारी निर्देशों के तहत नामांकन से लेकर मतगणना परिणाम घोषित होने तक निर्वाचन व्यय का लेखा-जोखा प्रत्याशी को तैयार रखना होगा. परिणाम घोषित होने के तीन माह के भीतर खर्च का ब्योरा प्रत्याशी प्रस्तुत करेंगे.

UP Corona Vaccination LIVE: पहले दिन 31,700 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी वैक्सीन

राज्य की सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज करें कोरोना पर शोध: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

मुश्ताक अली ट्रॉफी: हार की हैट्रिक के बाद जीता UP, त्रिपुरा को 9 विकेट से हराया

राम मंदिर चंदे को लेकर अखिलेश का भाजपा पर हमला, कहा- सियासी ड्रामा कर रही BJP

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रावास के बाहर बम फटने से दहशत, 3 अज्ञात के खिलाफ FIR

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें