घर में जिन्न के डर से 8वीं की छात्रा ने दिए 8.75 लाख, परिवार को बचाने के लिए किया ऐसा काम

Smart News Team, Last updated: Wed, 1st Sep 2021, 11:37 AM IST
  • लखनऊ में एक 8 वीं की छात्रा से ऑनलाइन 8.75 लाख रुपये की ठगी हो गई. परिजनों ने बच्ची को पढ़ाई के लिए मोबाइल दिया था. छात्रा को ऑनलाइन एक मौलवी ने घर में जिन्ना का साया बताकर दुआ के नाम पर ठगी की. जिसकी जानकारी छात्रा के परिजनों को लगने के बाद उन्होंने इस मामले में पुलिस में मामला दर्ज कराया. 
जिन्न का डर दिखाकर मौलवी ने 8वीं की छात्रा से की ऑनलाइन ठगी.( सांकेतिक फोटो )

लखनऊ. तुम्हारे घर में जिन्ना का साया, बीमारियां तुम्हारे घरवालों को जकड़ लेगी जिसका नतीजा मौत के रूप में सामने आएगा. इससे पढ़ने के लिए दुआ करवाओ. यह किसी फिल्म के डायलॉग नहीं बल्कि ऑनलाइन ठगी का नया पैंतरा है. आजकल ठग कुछ इस तरह कॉल करके लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. अब इस ठगी का शिकार लखनऊ की एक 8वीं क्लास की छात्रा हुई. परिजनों ने बच्ची को पढ़ाई के लिए मोबाइल दिया था. पेपर मिल कॉलोनी निवासी छात्रा के साथ मौलवी ने ऑनलाइन करीब 8.75 लाख की ठगी की. इसकी जानकारी जब उसके परिजनों को हुई तो उन्होंने महानगर कोतवाली में मामला दर्ज करवाया.

ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान एक साइट से मिला था नंबर

छात्रा ने बताया कि अपने स्मार्टफोन में ऑनलाइन पढ़ाई करती थी, इस दौरान उसे एक साइट में सर्फिंग के दौरान मौलवी का नंबर मिला. जब उस पर कॉल की तो मौलवी ने घर में जिन्न का साया होने की बात की और इसकी दुआ पढ़ने के लिए पैसे की मांग की थी. इस दौरान मौलवी ने जब तक दुआ पूरी न हो जाए. किसी को भी बताने से मना किया था.

लखनऊ: 5 मिनट में 15 लाख की लूट, बुर्का पहनकर ऐसे दिया घटना को अंजाम

मां के अकाउंट को ई-वॉलेट में जोड़ भेजे पैसे

छात्रा ने मौलवी को पैसे देने के लिए अपनी मां के अकाउंट को इंटरनेट के जरिए ई-वॉलेट से जोड़ लिया और उसके जरिए ही मौलवी के बताए खाते में पैसे भेजती रही. इस दौरान छात्रा पैसे के भुगतान के बाद होने वाले मैसेज को डिलीट कर देती थी. जिस वजह से घरवालों को इसकी जानकारी शुरुआत में नहीं हो सकी. इस दौरान मौलवी छात्रा को लगातार किसी से न बताने की तकरीद देता रहा.

पढ़ाई के लिए दिलाया था स्मार्टफोन

छात्रा के पिता ने बताया कि उन्होंने कोरोना की वजह से स्कूल बंद हो जाने के चलते ऑनलाइन पढ़ाई के लिए फोन दिलाया था. उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी कि वो फोन से क्या कर रही थी. जब बैंक से पैसे दूसरे खाते में जाने की बात पता चली. तब सच्चाई सामने आई. जिसके बाद कोतवाली में ठगी का मामला दर्ज कराया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें