लखनऊ में पुलिस को चकमा देकर निगोहां थाने से चोर फरार
- निगोहां थाने में बंद एक चोर ने पेट में दर्द का बहाना बनाकर टॉयलेट जाने की बात कही, फिर वो मौका देखकर वहां से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस चोर की तलाश में जुटी हुई है.

लखनऊ: राजधानी में पुलिस को चकमा देकर चोर के थाने से फरार हो जाने का मामला सामने आया है. यहां के निगोहां थाने में बंद एक चोर ने पेट में दर्द का बहाना बनाकर टॉयलेट जाने की बात कही, फिर वो मौका देखकर वहां से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस चोर की तलाश में जुटी हुई है.
निगोहां थाने में बंद एक चोर ने बाहर निकलने के लिए ऐसा शातिराना अंदाज़ दिखाया कि पुलिस भी उसके झांसे में आ गई. दरअसल रायबरेली के बछरांवा के उफरापुर गांव के रहने वाले सुधीर को पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. सुधीर के पास से पुलिस ने चोरी की दो बैटरियां पकड़ी थी.
लखनऊ: यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह संजय गांधी PGI में भर्ती, हालत नाजुक
सुबह के वक्त निगोहा थाने में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से सुधीर ने पेट दर्द का बहाना बनाया. सुधीर की बात सुनकर उसे एक कॉन्स्टेबल के साथ टॉयलेट के लिए भेजा गया.
गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में CBI का बड़ा एक्शन, UP में कई जगह की गई छापेमारी
किसे क्या पता था कि सुधीर थाने से भागने की फिराक में है. मौका देखकर शातिराना अंदाज़ में सुधीर वहां मौजूद कॉन्स्टेबल को चकमा देकर फरार हो गया. चोर के फरार होने के बाद हरकत में आई पुलिस सुधीर को पकड़ने में जुट गई है. सुधीर के खिलाफ बछरावां थाने में 4 और निगोहां थाने में एक मुकदमा दर्ज है.
अन्य खबरें
लखनऊ सर्राफा बाजार में 05 जुलाई को बढ़त के साथ खुला सोना, चांदी रही स्थिर
लखनऊ पुलिस को बच्चों वाला बहाना देकर थाने से भाग गया अपराधी, मचा हड़कंप
कभी 3000 ब्रिटिश लोगों का शरण स्थल होता था लखनऊ रेसीडेंसी, आज हो चुका है खंडहर