किचन की खिड़की तोड़कर असिस्टेंट प्रोफेसर के घर में घुसे चोर, लाखों का माल साफ, जांच में जुटी पुलिस

Haimendra Singh, Last updated: Thu, 9th Sep 2021, 11:01 AM IST
  • लखनऊ में चोरो ने बीकेटी के असिस्टेंट प्रोफेसर के घर में घुसकर लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया. चोर घर में किचन की खिड़की तोड़कर घुसे थे. चोरों ने घर से 70 हजार के जेवरात, 10 हजार रुपये सहित महंगे सामान को चुरा लिया. लखनऊ सीसीटीवी फुटेज में पांच लोगों से मामले की पूछताछ कर रही है.
लखनऊ में असिस्टेंट प्रोफेसर के घर लाखों की चोरी.( प्रतीकात्मक फोटो )

लखनऊ. लखनऊ के जानकीपुरम में चोरी घटना सामने आई है जहां चोरो ने एक असिस्टेंट प्रोफेसर के घर से लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की समय चोरों ने घर में जमकर उत्पात मचाया और सामान को इधर-उधर फेक किया. असिस्टेंट प्रोफेसर की घर पहुंचने के बाद चोरी की वारदात का पता लगा. प्रोफेसर ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें दो नाबालिग संदिग्ध रुप में घर आसपास नजर आ रहे है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकीपुरम के शौर्य विहार कॉलोनी निवासी रंजन यादव बीकेटी के निजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात है. सोमवार को जब वह कॉलेज से घर लेटे तो उनके घर का सामान बिखरा हुआ पड़ा था. असिस्टेंट प्रोफेसर के मुताबिक, घर की किचन की खिड़की का कांच टुटा हुआ मिला है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है चोर रसोई के रास्ते ही घर में घुसे होंगे. चोरों ने घर में रखें ड्राईफ्रूट और मैगी बनाकर खाई. इसके बाद चोरों ने अलमारी का ताला तोड़ा. अंदर रखी शैक्षिक पाठ्यक्रम की डिग्रियों को फाड़ दिया.

लखनऊ में पांच अक्टूबर तक धारा 144 लागू, जानें लखनऊ पुलिस का नया आदेश

रंजन यादव ने फोन पर मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंच पुलिस को प्रोफेसर रंजन ने बताया, कि अलमारी से 70 हजार के जेवरात और 10 हजार रुपये नकद गायब है. प्रोफेसर रंजन से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की, जिसमें दो नाबालिग घर के पास नजर आये. पहचान के आधार पुलिस पांच नाबालिग से घटना के बारे में पूछताछ कर रही है, पुलिस ने कहा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें