लखनऊ: ऑनलाइन होगी इस बार ऐशबाग की रामलीला, फेसबुक और यूट्यूब पर लाइव मंचन

Smart News Team, Last updated: Tue, 29th Sep 2020, 7:44 AM IST
  • कोरोना वायरस महामारी के कारण इस नवरात्र में लखनऊ के ऐशबाग रामलीला का मंंचन ऑनलाइन होगा. इसका लाइव टेलेकास्ट फेसबुक यूट्यूब किया जाएगा. वहीं, इस बार रावण के साथ ही कोरोना का भी पुतला जलाया जाएगा.
ऑनलाइन होगी इस बार ऐशबाग की रामलीला

लखनऊ. इन नवरात्र में कोरोना महामारी की वजह से लखनऊ की ऐतिहासिक ऐशबाग रामलीला ऑनलाइन होगा. लोग इस बार यूट्यूब, फेसबुक और रामलीला की वेबसाइट पर लाइव रामलीला देख सकेंगे. इस बार के रामलीला में एक और खास बात होगी. रामलीला में इस बार रावण के साथ ही कोरोना का भी पुतला जलाया जाएगा.

ऐशबाग रामलीला की तैयारियों को लेकर कमेटी के अध्यक्ष हरीशचन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इस बार आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ के साथ होगा. सिर्फ 10-20 दर्शकों ही वहां मौजूद रहेंगे. बाकि दर्शकों के लिए रामलीला का प्रसारण ऑनलाइन किया होगा. उन्होंने बताया कि बाकि परंपराएं हर बार की तरह सामान्य रहेंगी. पहले दिन कलश स्थापना के साथ सुंदर कांड का पाठ किया जाएगा. लेकिन इसके अलावा कोई कार्यक्रम नहीं होगा. ना ही रामलीला मैदान में किसी को इंट्री मिलेगी.

शारदीय नवरात्र 2020 तिथि-शुभ मुहूर्त: दुर्गा पूजा कैलेंडर, कब है दशहरा? जानें सब

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने कोरोना को देखते हुए सार्वजनिक दुर्गा पूजा के आयोजन पर रोक लगाई है. रामलीला के मंचन के लिए भी विषेश नियम बनाए गए हैं. चली आ रही परंपरा ना टूटे इसके लिए रामलीला के मंचन को छूट दी गई है. लेकिन इसमें शर्तों का पालन करना होगा.

बता दें कि लखनऊ की ऐशबाग और सदर सहित कई बड़े रामलीला मंचन की तैयारी कई महीने पहले से शुरू हो जाती है. लेकिन इस बार कोरोना की वजह से ऐसी कोई तैयारी नहीं की जा सकी है. पहले जहां रामलीला के जगहों पर मेले जैसा माहौल होता था. कोरोना की वजह से वह नहीं दिखेगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें