UP चुनाव: स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद 3 विधायकों ने छोड़ी भाजपा, सपा में जाएंगे

Jayesh Jetawat, Last updated: Tue, 11th Jan 2022, 4:52 PM IST
  • यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के योगी आदित्यनाथ सरकार से इस्तीफे के बाद अब 3 और विधायकों ने भी बीजेपी का साथ छोड़ दिया है. इन सभी के समाजवादी पार्टी में जाने की खबर है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य और रोशन लाल वर्मा (फोटो-सोशल मीडिया) 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ी राजनीतिक उठापटक हुई है. योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी में जाने के बाद 3 और विधायकों ने BJP से इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी विधायक ब्रजेश प्रजापति, रोशनलाल वर्मा और भगवती सागर ने इस्तीफा दे दिया है. रोशनलाल वर्मा ने कहा कि वे सपा में शामिल होने जा रहे हैं. इस बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि बीजेपी से एक दर्जन विधायक सपा में शामिल होने वाले हैं. ऐसे में यूपी बीजेपी खेमे में हलचल मच गई है.

स्वामी प्रसाद मौर्य के मंगलवार को यूपी कैबिनेट से इस्तीफे के तुरंत बाद अखिलेश यादव ने उनके सपा में शामिल होने की पुष्टि की. इसके थोड़ी देर बाद कानपुर के बिल्हौर से विधायक भगवती सागर, शाहजहांपुर के तिलहट से विधायक रोशनलाल वर्मा और बांदा के तिंदवारी से विधायक ब्रजेश प्रजापति ने भी बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी विधायक जल्द ही सपा ज्वाइन करेंगे. सभी विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य के आवास पर पहुंचे हैं. 

दूसरी तरफ, खबर है कि उत्तर प्रदेश सरकार में दनादन आए इस्तीफों से बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व चिंतित हो गया है. दिल्ली में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई है. इसमें स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके साथी नेताओं को मनाने के लिए केशव प्रसाद मौर्य को जिम्मेदारी सौंपी गई है. केशव प्रसाद ने ट्वीट कर स्वामी प्रसाद मौर्य से बैठकर बातचीत करने की अपील भी की. हालांकि, स्वामी प्रसाद ने उनके ऑफर को ठुकरा दिया.

राजभर बोले- बीजेपी के विकेट गिरना शुरू

योगी सरकार में मंत्री रह चुके सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी के विकेट गिरना शुरू हो गए हैं. आगे कतार लगने वाली है. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय का इंकलाब होगा और पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और वंचितों का हक लूटने वालों को खदेड़ा जाएगा. ओपी राजभर ने भी योगी कैबिनेट से पूर्व में इस्तीफा दिया था. आगामी विधानसभा चुनाव में वे समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें