लखनऊ के लोहिया संस्थान अस्पताल में ऑक्सीजन न मिलने से 3 संक्रमितों की मौत

Smart News Team, Last updated: Sun, 18th Apr 2021, 1:40 AM IST
लोहिया संस्थान के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती 3 मरीजों को ऑक्सीजन न मिलने से उनकी मृत्यु हो गई. शनिवार सुबह 6 बजे इमरजेंसी वार्ड की ऑक्सीजन खत्म हो गया. डॉक्टरों ने ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी को ऑक्सीजन खत्म होने की सूचना पहले ही दे दिया. कंपनी को सूचना मिलने के बावजूद ऑक्सीजन सप्लाई नहीं किया.
लखनऊ के लोहिया संस्थान अस्पताल में ऑक्सीजन न मिलने से तीन कोरोना संक्रमितों की मौत. (प्रतीकात्मक चित्र)

लखनऊ : लखनऊ के गोमतीनगर स्थित लोहिया संस्थान के इमरजेंसी वार्ड में 3 मरीजों की ऑक्सीजन न मिलने से मृत्यु हो गई. अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन सिलेंडर ख़त्म हो गया था.  जिससे तीनों मरीज ने दम तोड़ दिया. मरने वाले मरीजों के परिवार वालों ने हंगामा किया. लोहिया संस्थान के निदेशक डॉक्टर एके सिंह पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए. ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी को नोटिस भेज दिया है. फिलहाल इस घटना के बाद से हॉस्पिटल में ऑक्सीजन के सिलेंडर पहुंचा दिए गए हैं.

लखनऊ के लोहिया संस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज होता है. अस्पताल में गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों के लिए 54 बेड है. जिनमें से 10 बेड आईसीयू के हैं. लखनऊ में कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से पूरे अस्पताल के बेड फुल है. जिनमें कई गंभीर मरीजों को वेंटिलेटर पर ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ रखा गया हैं. शनिवार सुबह अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म हो गया. जिससे वेंटिलेटर पर भर्ती मरीजों की हालत बिगड़ने लगी. समय पर ऑक्सीजन न मिलने से उनकी मृत्यु हो गई.

लखनऊ के DM अभिषेक प्रकाश कोरोना पॉजिटिव, खनन निदेशक रोशन जैकब बनी कार्यवाहक जिलाधिकारी

अस्पताल के डॉक्टरों ने ऑक्सीजन सिलेंडर होने की खबर ऑक्सीजन की पूर्ति करने वाली कंपनी को पहले दे दिया था. लेकिन ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी ने समय पर ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं पहुंचाया. अस्पताल के निर्देशक एके सिंह ने कंपनी को नोटिस भेज दिया है. इस पूरी लापरवाही की घटना के जांच के आदेश दे दिया है.

लखनऊ के टी एस मिश्रा अस्पताल में हंगामा, मरीज के परिजनों से मारपीट करते डॉक्टरों का वीडियो वायरल

UP में सभी स्कूलों की परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित, नई डेट्स का करना होगा इंतजार

लखनऊ: रक्षामंत्री राजनाथ के निर्देश के बाद DRDO बनाएगा 1500 बेड के कोविड अस्पताल

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें