लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार ट्रेलर में घुसी, मौके पर 3 की मौत, 1 घायल
- लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार कार और ट्रेलर के बीच भीषड़ सड़क हादसा हुआ. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं कार चालक बुरी तरह से घायल हो गया.

लखनऊ. लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई. कार की ट्रेलर से टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. इस कार हादसे चाक भी बुरी तरह से जख्मी हो गया है. जिसके इलाज के लिए पुलिस ने सीएससी बांगरमऊ में पर भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ उस दौरान कार स्वर लखनऊ से आगरा की तरफ जा रहे थे. यह कार हादसा बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास हुआ.
कार हादसे में एक मृतक ही पहचान हो सकी है. जिसके बारे में बताया जा रहा है कि मृतक कि पहचान मध्य प्रदेश सतना तहसील रीवा के हजरत दारा शाह के निवासी बृजेश कुमार त्रिपाठी पुत्र दिनेश त्रिपाठी के रूप में ही है. इस कार हादसे के बारे में पुलिस ने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. साथ ही कार स्वर बृजेश त्रिपाठी व उनके दोनों साथियों कि मौके पर ही मौत हो है.
जल्द हट सकता है वाहनों से फास्टैग, बैंक खाते से कटेगा टोल टैक्स, जानिए वजह
इस हादसे में कार चला रहे एमपी के संजय नगर सामन का रहने वाला चालक आशुतोष शुक्ल पुत्र बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिन्हे पुलिस ने सीएससी बांगरमऊ पर भर्ती करवाया है. साथ ही पुलिस अन्य दो मृतक की शिनाख्त में जुटी हुई है. कार हादसे की सूचना पुलिस ने मृतक बृजेश और घायल आशुतोष के परिजनों के क्र दिया है. वहीं कार स्वरों के पास से पुलिस को 18300 रुपए व 3 मोबाइल मिला है. मृतकों और घायलों के पास से मिले मोबाइल से पुलिस अन्य मरे साथियों की शिनाख्त में जुटी हुई है.
अन्य खबरें
AAP की 8वीं कैंडिडेट लिस्ट, लखनऊ, प्रयागराज और गोरखपुर की इन सीटों पर उम्मीदवार घोषित
लखनऊ: सोपान एनक्लेव के लोगों का चुनाव बहिष्कार का ऐलान, अतिक्रमण नहीं हटा तो वोट नहीं
अभिषेक मिश्र को सरोजनीनगर से सपा का टिकट, लखनऊ उत्तर से पूजा शुक्ला मैदान में
UP चुनाव: BJP के इनकार के बाद SP दे सकती है रीता बहुगुणा के बेटे मयंक को लखनऊ कैंट से टिकट