कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सीएम योगी ने बनाए अभिभावक स्पेशल बूथ

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सभी जनपदों में अभिभावक स्पेशल बूथ बनाए गए हैं. इसके लिए उन्होंने कुछ जनपदों की तारीफ भी की.
सीएम ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन साढ़े 4 लाख लोगों को रोजाना वैक्सीन दी जा रही है. जिसे 21 जून से बढ़ाकर 6 लाख कर दिया जाएगा. कोरोना से जल्द से जल्द निपटने के लिए उन्होंने 1 जुलाई से प्रतिदिन 10 से 12 लाख वैक्सीनेशन की आवश्यकता बताई है.
अनलॉक के बाद भारतीय रेलवे 21 जून से 50 विशेष ट्रेनों को फिर से शुरू करेगी, देखें लिस्ट
इसके अलावा सीएम योगी ने यह भी कहा कि जिस जनपद में एक हफ्ते में कोई सक्रिय मामले नहीं होंगे, उस जनपद को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा. गौरतलब है कि 21 जून से कोरोना कार्फ्यू में कुछ छूट भी दी जाएगी. इसमें रात्रि 9 बजे तक छूट दी जाएगी. आज सभी जनपद में इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे.
अन्य खबरें
लखनऊ में भू-माफिया के कब्जे से खाली कराए जाएंगे तालाब
अनलॉक के बाद भारतीय रेलवे 21 जून से 50 विशेष ट्रेनों को फिर से शुरू करेगी, देखें लिस्ट
लखनऊ पहुंच जितिन प्रसाद फिर देंगे कांग्रेस को झटका, BJP में समर्थकों की करवाएंगे एंट्री
लखनऊ सर्राफा बाजार में 19 जून को सोना चांदी हुई सस्ती, सब्जी भाव