आज दिल्ली जाने वाली बसें सिर्फ यूपी बॉर्डर तक ही जाएंगी
- लखनऊ समेत यूपी के विभिन्न बस अड्डों से दिल्ली जाने वाली बसें कौशांबी बस अड्डे तक ही जाएगी. किसान आंदोलन की वजह से बसें दिल्ली के आन्नद विहार बस टर्मिनल नहीं जाएंगी.

लखनऊ: किसान बिल के विरोध में मंगलवार को भारत बंद के मद्देनजर परिवहन निगम प्रशासन ने अपनी बसों को यूपी बॉर्डर तक ही चलाने का फैसला लिया है. लखनऊ समेत यूपी के विभिन्न बस अड्डों से दिल्ली जाने वाली बसें कौशांबी बस अड्डे तक ही जाएगी. किसान आंदोलन की वजह से बसें दिल्ली के आन्नद विहार बस टर्मिनल नहीं जाएंगी.
लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि लखनऊ से रोजाना 70 एसी व साधारण बसें दिल्ली रूट पर आवागमन करती हैं. इन बसों के संचालन को लेकर चालकों को निर्देश दिया गया है कि बसों को संचालन कौशांबी बस अड्डे तक ही करें. ताकि आंदोलन के दौरान यात्री और बसें दोनों सुरक्षित रहें.
ऐसे में आज दिल्ली से यूपी के विभिन्न जनपदों के बीच रवाना होने वाली एसी बसें कौशांबी बस अड्डे तक संचालित होंगी. वहीं, एडवांस में दिल्ली से सीटें बुक कराने वाले यात्रियों को मैसेज भेजकर कौशांबी से बस संचालन की जानकारी दी जाएगी.
अन्य खबरें
भारत बंद LIVE : जयपुर में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर हाथापाई
UP: पुरानी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना जरूरी नहीं
पेट्रोल डीजल आज 8 दिसंबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर में नहीं बढ़े दाम
अखिलेश यादव पर महामारी एक्ट में केस दर्ज, किसान आंदोलन समर्थन में रखा था मार्च