हाईवे पर स्पीड लिमिट 60 पर 40 पर ही दनादन काट रहे चालान, गाड़ी वाले परेशान

Smart News Team, Last updated: Sun, 11th Jul 2021, 9:41 AM IST
लखनऊ की सड़कों पर वाहनों की गति सीमा 60 किमी रखी गई है, लेकिन जो इनकी गति नापकर चालान काटने वाले सेंसर वाले कैमरे लगे है उनकी समय सीमा 40 किमी रखी गई है. ऐसे में लखनऊ की सड़कों पर चलने वाले 80 फीसद वाहनों का चालान कट सकता है. वहीं इसपर सम्बंधित अधिकारियों का कहना है कि ऐसा टेस्टिंग के लिए किया गया है.
हाईवे पर स्पीड लिमिट 60 पर 40 पर ही कट रहे दबादब चालान, गाड़ी वाले परेशान

लखनऊ. लखनऊ में कई जगह पर वाहन चलाने की औसत स्पीड 60 किमी रखी गई है. उसके बावजूद भी शहर में लगे हुए कैमरे इस औसत चाल पर चलने वाले वाहनों का चालान काट रहे है. दरअसल ये कैमरे नए लगाए गए है. जिन्हें 40 की गति पर पर सेट किया गया है. जो इससे ऊपर जाने वाले वाहनों का चालान कर रहे है. वहीं ये कैमरे शाहिद पथ, लोहिया पथ, पुरानी जेल रोड रास्तों पर लजे है. जहां से गुजरने वाले 80 फीसद का चालान कट सकता है. 

ओस मामले पर स्मार्ट सिटी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि अभी इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट व्यवस्था का परीक्षण किया जा रहा है. अगर ऐसी कही पर समस्या आती है तो वहां पर इसमें सुधार किया जाएगा. इसके साथ ही एनएचएआई ने भी हाइवे पर गति को 40 के ऊपर रखी है. ये नए सेंसर वाले कैमरे शहर में 132 चौराहों पर लगाए गए है. 

यूपी में सांप काटने से हुई मौत पर योगी सरकार 7 दिनों में देगी इतने लाख का मुआवजा

कैमरो का गाड़ियों का 40 किमी के ऊपर चलने पर चालान काटने पर इंस्पेक्टर ने बताया कि राजधानी में कई सड़कों को छह से आठ लेन का बनाया गया है. जहां पर गाड़िया आसानी से टॉप गियर पर चल सके, क्योंकि ज्यादा धीमे या ज्यादा तेज चलने से गाड़ी का माइलेज गड़बड़ हो जाता है. इसलिए अधिकांश वाहन 55 से 60 किमी पर चलते है. ऐसे में 40 पर चालान होने लगेगा तो लोगों की दिक्कतें बढ़ जाएगी.

इन कैमरो का 40 किमी पर सेट करने को लेकर डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर का कहना हैं कि अभी सिर्फ टेस्टिंग के लिए 40 किलोमीटर प्रति घंटा की समय सीमा तय किया गया हैं. बहुत से बिंदुओं पर गौर किया जा रहा है. जिनपर अभी सुधार होना हैं. जिन्हें टेस्टिंग के दौरान खामियां पता चलने पर किया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें