UP DElEd का रिजल्ट जारी, UPTET में DElEd और BTC प्रशिक्षु भी होंगे शामिल

Naveen Kumar Mishra, Last updated: Sun, 24th Oct 2021, 12:07 PM IST
डीएलएड और बीटीसी के विभिन्न बैच के दूसरे समेस्टर के प्रशिक्षु भी अब उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा – 2021 में शामिल हो सकते हैं. परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने प्रशिक्षुओं का परिणाम जारी कर दिया है.
UPTET में DElEd और BTC प्रशिक्षु भी होंगे शामिल

लखनऊ। डीएलएड और बीटीसी में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं के लिए अच्छी खबर है. डीएलएड और बीटीसी के विभिन्न बैच के दूसरे समेस्टर के प्रशिक्षु भी अब उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( U P T E T ) – 2021 में शामिल हो सकते हैं. शनिवार की शाम परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने प्रशिक्षुओं का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा का परिणाम रविवार दोपहर बाद वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा.

 

टीईटी में द्वितीय सेमेस्टर जरूरी

यूपी टीईटी में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अर्हकारी डीएलएड परीक्षा के दूसरे सेमेस्टर में सफल होना जरूरी है. यूपी टीईटी का कार्यक्रम जारी होने के बाद डीएलएड और बीटीसी में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु परिणाम घोषित करने की लगातार मांग कर रहे थे. बता दें टीईटी में सफल होने के बाद ही प्रशिक्षुओं को शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अनुमति दी जाती है. दरअसल टीईटी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर है. अब तक 10,28,851 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया है. 

दिवाली में भीड़ के मद्देनजर लखनऊ-दिल्ली यात्रियों के लिए चलेंगी अतिरिक्त ट्रेनें और बसें

यूपी-टीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे

परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव संजय कुमार उपाध्याय ने कहा है कि दूसरे सेमेस्टर के 81,645 प्रशिक्षुओं का परीक्षा परिणाम रविवार की दोपहर के बाद वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. जानकारी दे दें डीएलएड और बीटीसी में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं की परीक्षा 12 से 14 सितंबर तक करवाई गई थी.शनिवार की शाम परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने प्रशिक्षुओं का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा का परिणाम रविवार दोपहर बाद वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा.

BPSSC Exam Date: बिहार पुलिस एसआई और सर्जेंट भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें