आधार लिंक कर घर बैठे परिवहन विभाग की 18 सेवाओं का उठाए लाभ, जानें पूरी डिटेल
- परिवहन विभाग ने लर्निंग लाइसेंस और एनओसी समेत 18 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है. जिनका लाभ अपना आधार लिंक कर लोग घर बैठे ही आरटीओ कार्य्रालय से संबंधिक काम कर सकेंगे.
_1615096311953_1615096323954.jpg)
लखनऊ. अब लोगों को किसी काम से परिवहन विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे. परिवहन विभाग की 18 सेवाओं का लाभ अब सीधे लोग घर बैठे उठा सकते है. इसके लिए आरटीओ ने 18 सेवाओं को ऑनलइन कर दिया है. जिसके चलते लोग इन सेवाओं का लाभ घर बैठे ही उठा सकेंगे. वही यह फैसला कार्यालय में बढ़ती भीड़ और लोगों की सुविधाओं को देखते हुए लिया गया है. कुछ सेवाओं को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर कार्य को अब ऑनलाइन ही कर दिया गया है. जिसमे लर्निंग लाइसेंस से लेकर एनओसी तक को ऑनलाइन कर दिया गया है.
जल्द ही परिवहन विभाग की 18 सेवाए ऑनलाइन कर दी जाएगी. जिसके लिए निर्देश भी दिए जा चुके है. वही ऑनलाइन हो जाने से दफत्तर के चक्कर काटने की जरुरत नहीं होगी. अधिकतर कार्य घर बैठे ही हो जाएगा. जिससे आमजन को खासा लाभ मिलेगा. इन सेवाओं को ऑनलाइन करने की मंशा यह है की आरटीओ कार्यालय में कम से कम भीड़ हो और लोग अपना आधार लिंक कर घर बैठे ही सेवाओं का लाभ उठा सके. वही लर्निंग लाइसेंस के लिए भी लोगों को आरटीओ से काम खत्म कर ऑनलाइन कर दिया गया है.
UPPBPB जेल वार्डर,फायरमैन एग्जाम का रिजल्ट जारी, बोर्ड ने निकाला भर्ती विज्ञापन
ऑनलाइन हुई सेवाएं
लर्नर लाइसेंस के आवेदन पर घर बैठे ही परीक्षा दी जा सकेंगे, डीएल रिनीवल, डुप्लीकेट डीएल, अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस परमिट, डीएल में पता परिवर्तन, डीएल में किसी वाहन को जोड़ना, नए वाहनों का पंजीयन कराना, बॉडी निर्मित वाहनों का रजिस्ट्रेशन, डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, वाहनों की एनओसी, गाड़ी स्थानांतरित करने की अनुमति, वाहन का ट्रांसफर, पंजीयन प्रमाण पत्र में पता परिवर्तन, ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने की ऑनलाइन अनुमति, राजनायिक अधिकारी के वाहन पंजीकरण, राजनायिक अधिकारी के वाहनों को नया पंजीयन चिन्ह, किराये पर गाड़ी अनुबंध पर अनुमति, किराया पर गाड़ी अनुबंध की समाप्ति को ऑनलाइन कर दिया गया है.
CM योगी कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सख्त, प्राइवेट अस्पतालों पर रखी जाएगी नजर
अन्य खबरें
आजम खान के समर्थन में 12 से 21 मार्च तक रामपुर से लखनऊ साइकिल यात्रा निकालेगी SP
अमेठी का काम कराने CM योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ पहुंचीं स्मृति ईरानी
लखनऊ में गौमांस से भरी कार पांच युवकों पर चढ़ी, दो की मौत
इंडिगो फ्लाइट से यात्री पहुंच गए लखनऊ, लगेज रह गया दुबई, एयरपोर्ट पर हंगामा