Good News: आधार के जरिये घर बैठे होंगे ये 16 काम, नहीं लगाने होंगे RTO के चक्कर
- परिवहन विभाग आरटीओ कार्यालय से जुड़े अपनी सभी सेवाओं को आधार से लिंक करने जा रहा है. इसके साथ 16 सेवाओं का लाभ आप घर बैठे उठा सकेंगे. इसके लिए नेशनल इंफार्मेटिक्स में तैयारी चल रही हैं. इसका ट्रायल चुनाव के बाद होगा.

लखनऊ. ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हो या गाड़ी की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट अब आपको आरटीओ कार्यालय के बार बार चक्कर नहीं काटने होंगे. आप घर बैठे बिना अपना समय खराब किये ऑनलाइन ही डीएल और आरसी जैसे जरूरी डाक्यूमेंट्स बनवा सकेंगे. अब यह संभव होगा केवल आपके आधार कार्ड के जरिए. इससे आपका जरूरी समय बचेगा. यहीं नहीं इसके साथ 16 सेवाओं का लाभ आप घर बैठे उठा सकेंगे. दरअसल परिवहन विभाग आरटीओ कार्यालय से जुड़े अपनी सभी सेवाओं को आधार से लिंक करने जा रहा है. इसके लिए नेशनल इंफार्मेटिक्स में तैयारी चल रही हैं. इसका ट्रायल चुनाव के बाद होगा.
इसका लाभ यह होगा लोगों को सिर्फ अपनी प्रमाणिकता साबित करने के लिए फोटो खिंचाने और इलेक्ट्रानिक डाटा बेस पर हस्ताक्षर करने को आरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. आपका अधिकांश काम सिर्फ घर बैठे हो जाएगा.
Railway Job 2022:रेलवे में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी,यहां पढ़ें पूरी जानकारी
18 काम घर बैठे होगा पूरा
अभी तक लर्नर लाइसेंस और डीलर प्वाइंट रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आधार कार्ड से जुड़ी है. करीब 16 सेवाएं बहुत जल्द और जुड़ जाएंगी. आरटीओ में डीएल और वाहन से संबंधित करीब 25 तरह के काम होते हैं. व्यवस्था लागू होने के बाद कुल 18 काम बिना आरटीओ जाए हो सकेंगे.
इन सुविधाओं का घर बैठे उठा सकते हैं लाभ
* डीएल का नवीनीकरण
* डुप्लीकेट डीएल जारी कराना
* अंतर्राष्ट्रीय डीएल आवेदन
* डीएल में पता परिवर्तन
* डीएल में चार पहिया वाहन को जोड़ना
* नए वाहनों का डीलर के यहां से पंजीयन
* बॉडी निर्मित वाहनों का रजिस्ट्रेशन
* डुप्लीकेट वाहनों की आरसी जारी कराना
* पुराने वाहनों के लिए एनओसी जारी कराना
* गाड़ी ट्रांसफर की अनुमति लेना
* वाहन का ट्रांसफर का आवेदन करना
* पंजीयन प्रमाण पत्र में पता परिवर्तन
* ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलना
* राजनायिक अधिकारी के वाहन पंजीकरण
* किराये पर गाड़ी अनुबंध पर अनुमति लेना
* किराये पर गाड़ी अनुबंध की खत्म होने पर आवेदन
अन्य खबरें
Railway Job 2022:रेलवे में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी,यहां पढ़ें पूरी जानकारी
ट्विटर पर सीएम योगी और CM केजरीवाल के बीच छिड़ी जंग, एक दूसरे पर लगाए ये आरोप