Video: इस जुगाड़ से सब हैरान,शख्स ने 'डिनर' के केंकड़े से छज्जे पर गिरी शर्ट उठाई

Ruchi Sharma, Last updated: Mon, 20th Dec 2021, 8:59 AM IST
  • सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में चीन का एक शख्स बहु मंजिली अपार्टमेंट में टॉप में रहता था. बालकनी में शर्ट सुखाते हुए अचानक कपड़ा नीचे गिर गया. एक शर्ट को उठाने के लिए उसने जो जुगाड़ लगाया वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Video: जुगाड़ ने सबको किया हैरान, शख्स ने 'डिनर' के केंकड़े से छज्जे पर गिरी शर्ट उठाई

जुगाड़ हम भारतीयों की खासियत है. जहां कुछ ना चले वहां हम जुगाड़ से काम चला लेते हैं. जुगाड़ के मामले में सिलिकॉन वैली के इंजीनियरों के दिमाग भी पानी भरते हैं. दुनिया में अगर कभी जुगाड़ के मामले में कोई प्रतियोगिताएं होती है तो जाहिर तौर पर सारे इनाम हिंदुस्तान के नाम होंगे, लेकिन चाइना के इस शख्स ने जुगाड़ के मामले में हिंदुस्तान को भी मात दे दिया. जिसका वीडियो से सोशल मीडिया पर वायरल किया है. यह वीडियो देख कर लोगों का सिर चकरा गया. दरअसल चीन का एक शख्स बहु मंजिली अपार्टमेंट में टॉप में रहता था. बालकनी में शर्ट सुखाते हुए अचानक कपड़ा नीचे गिर गया. एक शर्ट को उठाने के लिए उसने जो जुगाड़ लगाया वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो चीन के हांग्झोउ प्रांत का है. यहां रहने वाले एक शख्स की शर्ट बालकनी से नीचे छज्जे पर गिर गई. इस शर्ट को उठाने के लिए शख्स ने बड़ा दिमाग लगाया. चीन के शख्स ने रात के खाने के लिए लाए क्रैब यानी केंकड़े की मदद ली. शख्स ने डिनर के लिए रखे जिंदा केंकड़े को एक धागे से बांधा. इसके बाद उसे बालकनी से नीचे उतारा. शख्स को ऐसा करते देख पहले तो लोग समझ नहीं पाए. लेकिन जब इसका नतीजा देखा तो सब उसका जुगाड़ देख हैरान रह गए.

 

 

लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर लायरल हो रहे इस वीडियो को radii.china नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो को तक हजारों बार देखा जा चुका है. जबकि वीडियो को 11 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. लोगों ने इसपर जमकर कमेंट किया. एक शख्स ने लिखा कि उम्मीद करते हैं इसके बाद शख्स ने केंकडे को नहीं खाया होगा. वहीं कई लोगों ने केंकड़े को टॉम क्रूज़ बताया. वहीं कुछ लोग शख्स के दिमाग लगाने की तारीफ कर रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें