Video: वैक्सीन से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ा शख्स, स्वास्थ्यकर्मी करते रहे इंतजार

Ruchi Sharma, Last updated: Thu, 20th Jan 2022, 11:56 AM IST
  • उत्तर प्रदेश के बलिया में कोविड वैक्सीनशन के दौरान वैक्सीन लेने से मना करने को लेकर एक शख्स पेड़ पर चढ़ गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. काफी समझाने के बाद उक्त व्यक्ति ने सबसे अन्त में टीका लगवाया.
बलिया में वैक्सीन न लेने की जिद कर पेड़ पर चढ़ा युवक (तस्वीर-साभार सोशल मीडिया)

लखनऊ. एक तरफ कोरोना वायरस महामारी से बचाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी पूरी मेहनत के साथ घर-घर जाकर जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली है, उनका टीकाकरण कर रहे हैं तो दूसरी तरफ वैक्सीनेशन को लेकर गलत अवधारण लिए बैठे लोग इससे बचने के लिए अजीबोगरीब हरकत कर रहे हैं.लोगों के अंदर कई तरह की अफवाह हैं, जिसके कारण वो वैक्सीन लेने से बच रहे हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के बलिया में कोविड वैक्सीनशन के दौरान वैक्सीन लेने से मना करने को लेकर एक शख्स पेड़ पर चढ़ गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. टीके से बचने के लिए टीम को देख कर शख्स पेड़ पर चढ़ गया. टीम के नेतृत्वकर्ता अतुल कुमार दुबे सहित अन्य सदस्यों ने काफी समझाने के बाद उक्त व्यक्ति ने सबसे अन्त में टीका लगवाया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जे सकता है कि शख्स पेड़ पर चढ़ा है. नीचे कोविड वैक्सीनेशन टीम वैक्सीन लगाने के लिए उसका इंतजार कर रही है. शख्स पेड़ पर चढ़कर बार बार कह रहा है कि वैक्सीन नहीं लगानी है. स्वास्थ्य कर्मी टीम व्यक्ति से न लगाने की वजह पूछ रहे हैं. शख्स कहता है कि लगवाने का मन नहीं है. वह कहता है कि वैक्सीन से डर लगता है. कुछ देर बाद वैक्सीन टीम समझाकर पेड़ से नीचे उतारने का प्रयास करती है. वह व्यक्ति पेड़ से नीचे उतर जाता है और काफी समझाने के बाद वह वैक्सीन लगवा लेता है.

 

 

इस मामले में बीडीओ की मानें तो जो व्यक्ति पेड़ पर चढ़ा है वह विकास खंड रेवती के ग्राम पंचायत हंड़िहा कला का है. एक मिनट 23 सकेंड की वीडियो को पांच हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें