पराग अग्रवाल के CEO बनने के बाद twitter ने उठाया बड़ा कदम, 6 देशों के 3500 अकाउंट्स को किया बंद, जानें वजह

Haimendra Singh, Last updated: Fri, 3rd Dec 2021, 11:24 AM IST
  • सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को कंपनी को नया सीईओ बनाने के 6 देशों के लगभग 3500 एकाउंट्स को बंद कर दिया है. इस सभी खातों पर सरकार प्रोपेगेंडा को ट्विटर पर पोस्ट करने आरोप है.
ट्विटर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह देशों के 3500 अकाउंट्स को बंद किया.

लखनऊ. सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने बड़ा कदम उठाते हुए छह देशों के 3500 अकाउंट्स को बंद कर दिया है. इन सभी अकाउंट्स पर अपने-अपने देश की सरकार के प्रोपेगेंडा को ट्विटर() पर पोस्ट करने का पोस्ट करने का मामला है. मिली जानकारी के अनुसार, बंद हुए ट्विटर अकाउंट सबसे ज्यादा चीन के बताए जा रहे हैं. अपने आधिकारिक बयान में ट्विटर ने कहा है कि हमने उन अकाउंट्स को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है, जो झिंजियांग में उइगर आबादी के इलाज से संबंधित चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नरेटिव को बढ़ाता है. हाल ही में ट्विटर ने जैक डोर्सी जगह भारतीय मूल के पराग अग्रवाल(Parag Agrawal) को सीईओ बनाया है.

आधिकारिक बयान में ट्विटर ने बताया, कि हमने झिंजियांग क्षेत्रीय सरकार की ओर से समर्थित एक निजी कंपनी 'चांगयु कल्चर' से जुड़े 112 खातों के एक नेटवर्क को भी हटा दिया. बता दें कि तीन साल पहले पहली बार राज्य समर्थित सूचना संचालन से संबंधित डेटा का एक पब्लिक आर्काइव प्रकाशित किया था. अक्टूबर 2018 में डिस्क्लोजर के बाद से, ट्विटर ने 17 देशों से शुरू होने वाले जिम्मेदार प्लेटफॉर्म हेरफेर अभियानों के 37 डेटासेट साझा किए हैं, जिसमें 200 मिलियन से अधिक ट्वीट और नौ टेराबाइट मीडिया संबंधि चीजे शामिल हैं.

ट्विटर बोट हटा रहा है, सबके फॉलोअर घटा रहा है, क्या सोशल मीडिया पर घटेगी गंध ?

अधिकारियों ने कहा है कि ट्विटर पर अकाउंट सेट में आठ अलग-अलग ट्विटर ऑपरेशन शामिल हैं, जो छह देशों- मेक्सिको, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (पीआरसी), रूस, तंजानिया, युगांडा और वेनेजुएला के लिए होंगे. जैक डोर्सी के बाद ट्विटर के नए सीईओ बनने के बाद ही पराग अग्रवाल के कंपनी के अधिकारियों के साथ  नई सुरक्षा नीति बनाने में जुट गए हैं. इस बात की लगातार चर्चाएं चल रही थी कि ट्विटर अब नफरत और फेक न्यूज फैलाने वाले फर्जी या बोट अकाउंट्स को हटाने की तैयारी होगी.

लखनऊ. सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने बड़ा कदम उठाते हुए छह देशों के 3500 अकाउंट्स को बंद कर दिया है. इन सभी अकाउंट्स पर अपने-अपने देश की सरकार के प्रोपेगेंडा को ट्विटर पर पोस्ट करने का पोस्ट करने का मामला है. मिली जानकारी के अनुसार, बंद हुए ट्विटर अकाउंट सबसे ज्यादा चीन के बताए जा रहे हैं. अपने आधिकारिक बयान में ट्विटर ने कहा है कि हमने उन अकाउंट्स को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है, जो झिंजियांग में उइगर आबादी के इलाज से संबंधित चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नरेटिव को बढ़ाता है. हाल ही में ट्विटर ने जैक डोर्सी जगह भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को सीईओ बनाया है.

आधिकारिक बयान में ट्विटर ने बताया, कि हमने झिंजियांग क्षेत्रीय सरकार की ओर से समर्थित एक निजी कंपनी 'चांगयु कल्चर' से जुड़े 112 खातों के एक नेटवर्क को भी हटा दिया. बता दें कि तीन साल पहले पहली बार राज्य समर्थित सूचना संचालन से संबंधित डेटा का एक पब्लिक आर्काइव प्रकाशित किया था. अक्टूबर 2018 में डिस्क्लोजर के बाद से, ट्विटर ने 17 देशों से शुरू होने वाले जिम्मेदार प्लेटफॉर्म हेरफेर अभियानों के 37 डेटासेट साझा किए हैं, जिसमें 200 मिलियन से अधिक ट्वीट और नौ टेराबाइट मीडिया संबंधि चीजे शामिल हैं.

ट्विटर बोट हटा रहा है, सबके फॉलोअर घटा रहा है, क्या सोशल मीडिया पर घटेगी गंध ?

कंपनी के बयान में कहा गया है, आज, हम राज्य से जुड़े सूचना संचालन के अपने आर्काइव में अतिरिक्त 3,465 अकाउंट्स को शुरू कर रहे हैं। जो कि इंडस्ट्री में अपने तरह का इकलौता है। अकाउंट सेट में आठ अलग-अलग ट्विटर ऑपरेशन शामिल हैं, जो छह देशों- मेक्सिको, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (पीआरसी), रूस, तंजानिया, युगांडा और वेनेजुएला के लिए होंगे.|#+|

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें