एंबुलेंस पलटने से बीएसएफ के दो जवान की मौत, यूपी और बिहार के निवासी थे सिपाही

नयी दिल्ली (भाषा). दिल्ली में एक दुखद दुर्घटना हो गई. जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवानों की मौत हो गई. जवानों की पहचान बिहार निवासी 32 साल के मनोज पासवान और यूपी निवासी 52 साल यशवीर सिंह के तौर पर हुई. दो जवान एंबुलेंस में इलाज कराने दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल जा रहे थे, तभी डिवाइडर से टकराकर एंबुलेंस पलट गई. इस दौरान एंबुलेंस में सवार छह जवानों में दो की मौत हो गई.
पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि बीएसएफ एम्बुलेंस के एक टायर में खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुई.
लालू, राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ मुकदमे में तेजी लाने को सुप्रीम कोर्ट में अर्जी, जानें मामला
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बिहार निवासी कांस्टेबल मनोज पासवान (32) और उत्तर प्रदेश के शामली निवासी हेड कांस्टेबल यशवीर सिंह (52) के रूप में हुई है.
पुलिस ने बताया कि एम्बुलेंस बीएसएफ के छह कर्मियों को सोमवार सुबह इलाज के लिए मानव व्यवहार एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान और सफदरजंग अस्पताल ले जा रही थी तथा इस दौरान शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास दुर्घटना हो गई.
अन्य खबरें
UP Elections 2022: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लड़ेंगे यूपी विधानसभा चुनाव- पार्टी सूत्र
UP चुनाव नहीं लड़ेगी तृणमूल कांग्रेस, ममता करेंगी SP का प्रचार: किरणमय नंदा