एंबुलेंस पलटने से बीएसएफ के दो जवान की मौत, यूपी और बिहार के निवासी थे सिपाही

Shubham Bajpai, Last updated: Wed, 19th Jan 2022, 10:49 AM IST
दिल्ली में इलाज के लिए जवानों को ले जा रही एंबुलेंस डिवाइडर से टकराकर पलट गई और इस हादसे में दो कांस्टेबल की मौत हो गई. जानकारी अनुसार, टायर खराबी के चलते ये हादसा हुए. मृतक जवान यूपी और बिहार के रहने वाले थे.
एंबुलेंस पलटने से बीएसएफ के दो जवान की मौत, यूपी और बिहार के निवासी थे सिपाही (फाइल फोटो)

नयी दिल्ली (भाषा). दिल्ली में एक दुखद दुर्घटना हो गई. जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवानों की मौत हो गई. जवानों की पहचान बिहार निवासी 32 साल के मनोज पासवान और यूपी निवासी 52 साल यशवीर सिंह के तौर पर हुई. दो जवान एंबुलेंस में इलाज कराने दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल जा रहे थे, तभी डिवाइडर से टकराकर एंबुलेंस पलट गई. इस दौरान एंबुलेंस में सवार छह जवानों में दो की मौत हो गई.

पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि बीएसएफ एम्बुलेंस के एक टायर में खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुई.

लालू, राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ मुकदमे में तेजी लाने को सुप्रीम कोर्ट में अर्जी, जानें मामला

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बिहार निवासी कांस्टेबल मनोज पासवान (32) और उत्तर प्रदेश के शामली निवासी हेड कांस्टेबल यशवीर सिंह (52) के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि एम्बुलेंस बीएसएफ के छह कर्मियों को सोमवार सुबह इलाज के लिए मानव व्यवहार एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान और सफदरजंग अस्पताल ले जा रही थी तथा इस दौरान शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास दुर्घटना हो गई.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें