लखनऊ में जमकर उड़ाया जा रहा था धुआं, हुक्काबार सील, 14 गिरफ्तार

लखनऊ. लखनऊ के गोमतीनगर पुलिस ने शनिवार रात को कोरोनाकाल में खुले दो हुक्का बारों पर छापेमारी की. यह हुक्का बार इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को नहीं मान रहे थे. इस दौरान दोनों हुक्कों बारों को सील कर दिया और मैनेजर सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए हुक्का बार खोलने कर रोक है. इनके मालिक फिर भी नहीं मान रहे. उन्होंने कहा कि शनिवार को ग्वारी चोराहा के कैमेस्ट्री कैफे पर छापा मारा गया था. यह हुक्का बार अमीनाबाद का रहने वाला नदीम अहमद चला रहा था. उसे पता था क्योंकि हम उसे पहले भी चेतावनी दे चुके हैं लेकिन नदीम इसके बाद भी नहीं माना. शनिवार को उसने बार में ग्राहकों को बुलाया.
लखनऊ: दलालों संग मिलकर डॉक्टर कर रहे मरीजों को गुमराह, अफसर बैठे चुप
एसीपी श्वेता के मुताबिक कैमिस्ट्री कैफे से जिन लोगों को पकड़ है. उनके नाम है सलीम, जकरीया, अरहान,जाकर, वीर प्रताप सिंह, अफसार अहमद, शारु प्रिय सिंह, प्रणब सिंह और फराज अहमद है. इन सभी को गिरफ्तार करते समय 12 हुक्के बरामद किए गए हैं. इंस्पेक्टर गोमतीनगर धीरज सिंह ने कहा कि हागवर्ड कैफे से शौर्य प्रताप सिंह,संदीप गौरव दीक्षित और रवी वर्मा को गिरफ्तार किया है. यहां से तीन हुक्के बरामद किए गए है.
लखनऊ: SBI कर्मी बन महिला ने दरोगा से की धोखाधड़ी, ऐसे ठगे एक लाख रुपये
जानकारी के लिए बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए करीब एक महीने पहले हुक्का बार खोलने पर रोक लगा दी थी. कोर्ट ने आदेश देते हुए यूपी के चीफ सेक्रेट्री को कहा था कि वह किसी भी रेस्टोरेंट और कैफे में हुक्का बार चलाने की अनुमति न दें.
अन्य खबरें
लखनऊ: लिव-इन रिलेशनशिप में शादी का झांसा देकर महिला से दुराचार, केस दर्ज
UP में 9-10वीं कक्षा छात्रों के लिए OBC स्कॉलरशिप भरने का मौका, जानें टाइम टेबल
CM योगी ने कहा- सरकारी विभागों में खाली तीन लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू
पत्नी ही निकली प्रॉपर्टी डीलर के घर में चोर, 33 लाख रुपए की करती मौज, पांच गिरफ्तार