लखनऊ: बेटियों के लिए सुरक्षित नहीं राजधानी, नानी घर गई दो बच्चियों के साथ हुई दरिंदगी
- लखनऊ में दो मासूम बच्चियों से दरिंदगी का मामला सामने आया है. मामला नाका थाना इलाके का है. दोनों बच्चियां घूमने के लिए नानी के घर आई हुई थी. इस दौरान पड़ोस के एक युवक ने बच्चियों को हवस का शिकार बनाया. घटना को अंदाज देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. पीड़ित परिजनों ने थाने में केस दर्ज कराई है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी में बेटियां सुरक्षित नहीं है. आए दिन शहर में रेप, बलात्कार और दुष्कर्म के ममाले सुनने को मिलते हैं. हाल ही में दो दिन पहले एक छह साल की मासूम बच्ची के साथ पड़ोस के ही युवक ने दरिंदगी करने का प्रयास किया. लेकिन मासूम की चीख सुनकर वह वहां से भाग निकला. अभी ये मामला शांत भी नहीं हुआ था कि इस बीच एक और मामला उजागर हुआ है. जानकारी के मुताबिक दो मासूम बच्चियों को एक युवक ने हवस का शिकार बनाया.
घटना नाका थाना इलाके का है. दो बच्चियां छुट्टियों में घूमने के लिए नानी के घर आई हुई थी. इस दौरान पड़ोस में ही रहने वाले एक शख्स ने बच्चियों को हवस का शिकार बनाया.जानकारी के मुताबिक आरोपी ने मंगलवार रात इस घटना को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गया.
अज्ञात अपराधियों ने घर के बाहर सोते किसान की हत्या, सवालों के जवाब ढूंढ रही पुलिस
दोनों बच्चियों को डरा सहमा देख जब परिजनों ने सवाल किए तो उन्पूहोंने पूरी आपबीती बताई. परिजनों जब इस बात की जानकारी हुई तब तक आरोपी फरार हो चुक था. परिजन बच्चियों को लेकर सीधे नाका थाना पहुंचे और आरोपी से खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. परिजनों ने पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.
नाका कोतवाल मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि, पीड़ित परिजन की तहरीर कर पॉस्को की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस पीड़ित की ओर से तहरीर प्राप्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है. दोनों बच्चयों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.फिलहाल आरोपी फरार है, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
कोयला संकट में भी यूपी को ON रखेंगे योगी, UPPCL को रात में NO POWER CUT आदेश
अन्य खबरें
अब योगी के इस मंत्री ने उठाई गाजीपुर का नाम बदलने की मांग, लिखा सीएम को पत्र
सर्राफा बाजार 13 अक्टूबर रेट: लखनऊ, कानपुर, मेरठ, आगरा गोरखपुर में सोना महंगा
खुशखबरी: लखनऊ वासियों को मिलेगा 'सुकन्या योजना' का लाभ, पूरी जानकारी के लिए पढ़े खबर
यूपी BJP अध्यक्ष का अखिलेश पर निशाना, बोले- AC रथ लेकर निकले जनता को लूटने वाले