UP सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से ठगे 2 लाख रुपए, थाने में FIR दर्ज
- मामला लखनऊ का है. युवक ने महिला को विश्वास में लिया. नौकरी और सरकारी आवास दिलाने का लालच देकर महिला से दो लाख रूपए की मांग की . सचिवालय में बेटी की नौकरी के लिए महिला ने युवक को दो लाख रूपए थमाए. कुछ दिन बाद नौकरी न मिलने पर महिला ने युवक से रूपए वापस मांगे, रूपए न मिलने पर एफआईआर कराया.

लखनऊ. सचिवालय में बेटी को नौकरी और सरकारी आवास दिलाने का लालच देकर युवक ने महिला से दो लाख रुपए ठगे. नियुक्ति न होने पर महिला ने युवक से रूपए वापस मांगे. रूपए न मिलने पर ठगी का शिकार हुई महिला ने कृष्णानगर कोतवाली में युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया हैं.
ठगी का शिकार हुई महिला पुष्पा राजपूत मानसनगर की निवासी हैं. उनके अनुसार युवक संतोष राजपूत डूडा कॉलोनी का रहने वाला है. उसने पुष्पा को 2019 में पीएम आवास योजना के बारे में बताया था, और आवास एलॉट कराने की बात कही थी. इस बीच संतोष की मुलाकात पुष्पा की बेटी से हुई और उसने बेटी की सचिवालय में नौकरी का लालच दिया. इस काम के लिए संतोष ने पुष्पा से दो लाख रूपए मांगे.
किसानों के नुकसान की भरपाई करेगी योगी सरकार, बाढ़ में बर्बाद फसल का देगी मुआवजा
बेटी की नौकरी और आवास का सपने देख पुष्पा ने संतोष को दो लाख रूपए दिया. कुछ दिन बाद बेटी की नियुक्ति न होने पर पुष्पा ने दिए रुपये लौटाने वापस मांगे. लॉकडाउन के बहाने संतोष ने पुष्पा से कुछ और वक्त मांगा. आनलॉक होने पर पुष्पा ने संतोष से आवास और नौकरी के बारे में पूछा. उसकी तरफ से स्पष्ट जवाब न मिलने पर पुष्पा ने रूपए वापस करने का दबान बनाया. बदले में संताष ने पुष्पा को एक लाख रुपए का बाउंस चेक थमाया. मामले को उलझता देख पुष्पा एफआईआर के लिए कृष्णानगर कोतवाली गईं. जहां उनकी सुनवाई नहीं हुई. अंत में परेशान होकर पुष्पा ने कोर्ट में अर्जी दायर की. जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की.
अन्य खबरें
लखनऊ: लोहिया संस्थान के 6 छात्रों को एक जूनियर के साथ रैगिंग करना पड़ा भारी, सभी निलंबित
20 से लखनऊ में रेलवे एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता, शामिल होंगे 250 से अधिक एथलीट
लखनऊ की सड़कों पर युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, नशे में टल्ली होकर किया हंगामा
लखनऊ: चबूतरे आवंटन की मांग को लेकर किसानों ने किया एलडीए का घेराव