पाबंदी की वजह से दुबई के रास्ते लीबिया पहुंचे 2 यात्री, वापसी में लखनऊ से अरेस्ट
लखनऊ : भारत सरकार के प्रतिबंधित लीबिया देश की यात्रा करके दुबई के रास्ते लौटे सुल्तानपुर के दो लोगों को इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने लखनऊ के अदानी चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया. सुल्तानपुर के रहने वाले सूर्यनारायण और अंकित 1 जुलाई 2019 को टूरिस्ट वीजा लेकर दिल्ली से दुबई गए थे. दुबई पहुंचने के बाद दोनों ने वर्क परमिट का वीजा लेकर 22 जुलाई 2019 को प्रतिबंधित लीबिया देश में घुस गए. उसके बाद वहां दोनों ने अवैध तरीके से 26 मई 2021 तक वहां पर रहे. सूर्यनारायण और अंकित 28 मई को दुबई के रास्ते होते हुए भारत पहुंच गए.
शुक्रवार को दुबई से फ्लाइट एफजेड 433 से लखनऊ के अदानी चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंचे. जहां इमीग्रेशन के जांच पड़ताल में उनके पासपोर्ट पर लीबिया का वर्क परमिट और यात्रा किए जानें पता चला. जिस कारण इमीग्रेशन के अधिकारियों ने उन दोनों को रोक लिया. हिरासत में इमीग्रेशन के अधिकारियों के पूछताछ करने पर दोनों ने अपनी पूरे यात्रा का डिटेल्स बताया.
लखनऊ लॉकडाउन में गाड़ी मालिक परेशान, महीनों से बंद पड़े हैं वर्कशॉप और गैराज
प्रतिबंधित देश की यात्रा करके लौटने के कारण दोनों यात्रियों के खिलाफ भारत सरकार के बनाए गए नियम को तोड़ने के वजह से इमीग्रेशन के अधिकारियों ने सरोजिनी नगर पुलिस थाना में दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दिया. फिलहाल पुलिस इन दोनों यात्रियों से पूछताछ करके नहीं जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.
मेदांता में भर्ती सपा सांसद आजम खान की तबीयत नाजुक, अब गुर्दे में आई परेशानी
अन्य खबरें
बारिश के बाद शिमला के मॉल रोड से कम नहीं बनारस के इस इलाके की रौनक
पत्नी की पिटाई से परेशान पति ने पुलिस से लगाई गुहार, कहा मुझे इससे बचा लें…
पटना में युवक की पिटाई कर लोगों ने अधेड़ महिला से करवाई शादी जानें पूरा मामला
कोरोना अपडेट: पटना में दो महीने बाद 200 से नीचे नए पॉजिटिव केस