पाबंदी की वजह से दुबई के रास्ते लीबिया पहुंचे 2 यात्री, वापसी में लखनऊ से अरेस्ट

Smart News Team, Last updated: Sat, 29th May 2021, 11:29 PM IST
भारत सरकार के प्रतिबंधित लीबिया देश की यात्रा कर दुबई के रास्ते वापस लौटे दो लोगों को इमीग्रेशन विभाग के लोगों ने लखनऊ के अदानी चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर रोककर पूछताछ किया. पूछताछ के बाद इमीग्रेशन विभाग के लोगों ने सरोजिनी नगर के थाने में दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दिया है.
प्रतिबंधित लीबिया देश की यात्रा करके दुबई के रास्ते लौटे दो लोगों को हिरासत में लिया गया. ( प्रतीकात्मक चित्र)

लखनऊ : भारत सरकार के प्रतिबंधित लीबिया देश की यात्रा करके दुबई के रास्ते लौटे सुल्तानपुर के दो लोगों को इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने लखनऊ के अदानी चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया. सुल्तानपुर के रहने वाले सूर्यनारायण और अंकित 1 जुलाई 2019 को टूरिस्ट वीजा लेकर दिल्ली से दुबई गए थे. दुबई पहुंचने के बाद दोनों ने वर्क परमिट का वीजा लेकर 22 जुलाई 2019 को प्रतिबंधित लीबिया देश में घुस गए. उसके बाद वहां दोनों ने अवैध तरीके से 26 मई 2021 तक वहां पर रहे. सूर्यनारायण और अंकित 28 मई को दुबई के रास्ते होते हुए भारत पहुंच गए.

शुक्रवार को दुबई से फ्लाइट एफजेड 433 से लखनऊ के अदानी चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंचे. जहां इमीग्रेशन के जांच पड़ताल में उनके पासपोर्ट पर लीबिया का वर्क परमिट और यात्रा किए जानें पता चला. जिस कारण इमीग्रेशन के अधिकारियों ने उन दोनों को रोक लिया. हिरासत में इमीग्रेशन के अधिकारियों के पूछताछ करने पर दोनों ने अपनी पूरे यात्रा का डिटेल्स बताया. 

लखनऊ लॉकडाउन में गाड़ी मालिक परेशान, महीनों से बंद पड़े हैं वर्कशॉप और गैराज

प्रतिबंधित देश की यात्रा करके लौटने के कारण दोनों यात्रियों के खिलाफ भारत सरकार के बनाए गए नियम को तोड़ने के वजह से इमीग्रेशन के अधिकारियों ने सरोजिनी नगर पुलिस थाना में दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दिया. फिलहाल पुलिस इन दोनों यात्रियों से पूछताछ करके नहीं जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.

मेदांता में भर्ती सपा सांसद आजम खान की तबीयत नाजुक, अब गुर्दे में आई परेशानी

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें