लखनऊ से मैलानी तक चलेंगी दो ट्रेनें, सभी स्टेशनों पर होगा ठहराव
- रेलवे 7 मार्च से रोजाना लखनऊ से मैलानी तक जनरल बोगी वाली दो ट्रेनें चलाने जा रहा है. ट्रेनों का ठहराव सभी स्टेशनों पर होगा लेकिन ट्रेन में सफर के लिए यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेन का किराया देना होगा.

लखनऊ: सीतापुर के रास्ते मैलानी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. इस रूट पर रेलवे अब लखनऊ से मैलानी तक जनरल बोगियों वाली दो ट्रेनें चलाने जा रहा है. ये दोनों ट्रेनें 7 मार्च से रोज सुबह 6:20 बजे चलेंगी. सभी स्टेशनों पर इन ट्रेनों का ठहराव होगा, लेकिन सफर करने वाले यात्रियों को अपनी जेबें कुछ ढीली करनी होगी क्योंकि दोनों ही ट्रेनों का किराया एक्सप्रेस का होगा.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि लखनऊ जंक्शन से मैलानी तक दोनों ट्रेनों का ठहराव सभी स्टेशनों पर किया जाएगा. इससे छोटे स्टेशनों की यात्रा करने वाले लोगों को सुविधा रहेगी.
लखनऊ: अश्लील टिप्पणियों का विरोध किया तो शोहदों ने दो बहनों को बाल पकड़ कर घसीटा
05086 लखनऊ जंक्शन-मैलानी अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन ऐशबाग, सिटी स्टेशन, डालीगंज, इटौंजा, सिधौली होते हुए सुबह 8:52 बजे सीतापुर पहुंचेगी. ये ट्रेन सुबह 10 बजे लखीमपुर और सुबह 10:57 बजे गोला गोकरन नाथ होते हुए दोपहर 12:45 बजे मैलानी पहुंचेगी. इस दौरान बीच में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव किया गया है. वापसी में 05085 मैलानी-लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन रोज दोपहर 3 बजे चलकर गोला गोकरन नाथ, लखीमपुर, सीतापुर, डालीगंज, सिटी स्टेशन होते हुए रात 8:45 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी.
लखनऊ: ई-बसों में लगेंगे डेस्टिनेशन बोर्ड, यात्रियों को मिलेगी राहत
वहीं दूसरी पैसेंजर ट्रेन 05088 लखनऊ जंक्शन-मैलानी स्पेशल भी 7 मार्च से रोज दोपहर 1:45 बजे छूटकर शाम 7:50 बजे मैलानी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 05087 मैलानी-लखनऊ जंक्शन अनारक्षित स्पेशल मैलानी से सुबह 6:05 बजे चलकर दोपहर 12:10 बजे लखनऊ जंक्शन आएगी.
अन्य खबरें
लखनऊ सर्राफा बाजार 3 मार्च का रेट : सोना चांदी की कीमत में गिरावट, जानें आज का मंडी भाव
लखनऊ: 58 अस्पतालों में 4-5 मार्च को लगाया जाएगा कोरोना का टीका
लखनऊ में भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने दर्ज कराया केस, छवि खराब करने का आरोप