DU UG Admission 2021: डीयू में ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन शुरू, जानें आवेदन प्रक्रिया

Smart News Team, Last updated: Mon, 2nd Aug 2021, 10:10 PM IST
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी में मेरिट आधारित ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में सोमवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू
  • इस बार 65 हजार स्नातक की सीटों के लिए होंगे आवेदन, अंतिम तारीख 31 अगस्त
  • प्रवेश परीक्षा की तिथि 26 सितंबर से 10 अक्तूबर, 27 शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्र
DU UG Admission 2021: डीयू में ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन शुरू, जानें आवेदन प्रक्रिया

लखनऊ. 12वीं पास करके कॉलेज में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए जरूरी सूचना है. जो छात्र दिल्ली विश्विद्यालय में मेरिट आधारित ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें बता दे कि सोमवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. आवेदन के लिए छात्रों को दिल्ली यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा. याद रहे डीयू में स्नातक में आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त है. इस बार डीयू ने अपने पोर्टल को काफी सरल तरीके से बनाया है जिससे छात्रों को आवेदन के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई न हो. इतना ही नहीं छात्रों को परेशानी न हो इसके लिए डीयू की तरफ से दाखिला शाखा वेबिनार, ऑनलाइन कार्यक्रम, फेसबुक लाइव सत्र आयोजित किया जाएगा.

छात्रों को ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन के दौरान कोई समस्या आए तो दिल्ली यूनिवर्सिटी उन्हें चैट बॉट और ई-मेल के रूप में कंप्यूटर आधारित हेल्प डेस्क भी छात्रों के सवालों के जवाब देने की सेवा 24 घंटे उपलब्ध कराएगी. मालूम हो कि इस साल दिल्ली विश्विद्यालय में ग्रेजुएशन की 65 हजार सीटों के लिए आवेदन होगा. जिन पाठ्यक्रमों में एंट्रेंस टेस्ट होगा उनके लिए आवेदन 26 जुलाई से शुरू होंगे. साथ ही जो छात्र डीयू में स्पोर्ट्स व एक्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी (ईसीए) कोटे से दाखिला लेंगे उन्हें भी यूजी पोर्टल पर ही आवेदन करना होगा.

RPSC Asst. Professor Recruitment: राजस्थान कॉलेज सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा शेड्यूल जारी, जानें डिटेल

डीयू में ग्रेजुएशन में आवेदन के लिए छात्रों की कुछ जरूरी दस्तावेज भी लगाने होंगे जैसे प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी, प्रमाण पत्रों को स्व-प्रमाणित कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, स्कैन हुए हस्ताक्षर, 10वीं और 12वीं का रिजल्ट स्व हस्ताक्षरित, आरक्षित वर्ग का प्रमाणपत्र हो तो वह भी लगेगा, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट एसडीएम ऑफिस द्वारा जारी ही मान्य होगा, स्व-प्रमाणित ईसीए स्पोर्ट्स का प्रमाण पत्र, स्व-प्रमाणित मेडिकल सर्टिफिकेट आदि. मालूम हो कि यदि छात्रों के पास 12वीं का रिजल्ट नहीं है तो उसे बाद में अपलोड किया जा सकता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें