यूक्रेन मामले में अखिलेश का BJP पर तंज, कहा- भाजपाइयों की आदत है दूसरों में दोष ढूंढना

Somya Sri, Last updated: Wed, 2nd Mar 2022, 1:49 PM IST
  • अखिलेश यादव ने बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपाइयों की आदत बन चुकी है कि वो अपनी कमी के लिए दूसरों में दोष ढूँढते हैं. मंगलवार को प्रह्लाद जोशी ने कहा था कि जो भारत में हो जाते हैं फेल, वो यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने जाते हैं.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (file photo)

लखनऊ: सपा प्रमुख अखिलेश यादव रूस-यूक्रेन युद्ध मामले पर केंद्र की बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर है. पिछले दिनों उन्होंने बीजेपी सरकार को कटघरे में रख कहा था कि उनकी ढिलाही की वजह से ही यूक्रेन में बच्चों की मौत हो रही है. और अब उन्होंने ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपाइयों की आदत बन चुकी है दूसरों में दोष ढूंढने की. अखिलेश यादव ने बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, "भाजपा के मंत्री का अप्रत्यक्ष रूप से ये कहना कि नाकाबिल लोग ही यूक्रेन जैसे देशों में पढ़ने जाते हैं, घोर निंदनीय है. भाजपाइयों की आदत बन चुकी है कि वो अपनी कमी के लिए दूसरों में दोष ढूँढते हैं, बेरोज़गारी पर लोगों को ही नाकाबिल कह देते हैं व नोटबंदी, कोरोना के लिए व्यवस्था को."

बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को कहा था "जो भारत में हो जाते हैं फेल, वो यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने जाते हैं, विदेशों में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले 90 प्रतिशत भारतीय भारत में योग्यता परीक्षा में फेल हो जाते हैं." एक चैनल के इंटरव्यू में उन्होंने ये बातें कहीं थी. पर बाद में उन्होंने ये भी कहा था कि इन बातों पर अभी बहस करने का समय नहीं है. लेकिन उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है.

लखनऊ बर्बरता :स्कूल प्रबंधक ने छात्र को बुरी तरह पीटा, विरोध करने पर रिवॉल्वर तानी

बता दें कि अखिलेश यादव रूस-यूक्रेन मामले पर लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. हाल ही में उन्होंने वहां फंसी एक छात्रा का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "भूखे, प्यासे, ठंड में तड़पते भयभीत बच्चों का दर्द बच्चे वाले ही समझ सकते हैं. यूक्रेन में फंसे भारतियों को सुरक्षित निकालने के लिए भाजपा सरकार जिस तरह असंवेदनशील और निष्क्रिय है, वो निंदनीय है."

वहीं एक अन्य ट्वीट में अखिलेश ने लिखा था, " यूक्रेन युद्ध में एक भारतीय छात्र नवीन की मृत्यु का समाचार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. भावभीनी श्रद्धांजलि! भाजपा सरकार की ढिलाई की वजह से आज एक परिवार ने अपना बच्चा खोया है. जनता सब देख रही है, मंत्रियों के पास चुनाव में प्रचार करने का समय है लेकिन भारतीयों को बचाने का नहीं! दुःखद."

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें