यूपी धर्मांतरण: उमर गौतम का साथी सलाउद्दीन गुजरात से अरेस्ट, 3 जुलाई तक रिमांड

Smart News Team, Last updated: Thu, 1st Jul 2021, 11:13 AM IST
  • एटीएस ने यूपी में अवैध धर्मांतरण करने वाले गिरोह के सरगना मोहम्मद उमर गौतम के खास सहयोगी सलाउद्दीन को गुजरात से बड़ोदरा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद सलाउद्दीन को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर लखनऊ लाया जाएगा.
यूपी एटीस (फाइल फ़ोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों सामने आए अवैध धर्मांतरण के मामले में बुधवार को यूपी एटीएस द्वारा एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. एटीएस ने इस धर्मांतरण करने वाले गिरोह के सरगना मोहम्मद उमर गौतम के खास सहयोगी सलाउद्दीन को गुजरात से बड़ोदरा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद सलाउद्दीन को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर लखनऊ लाया जाएगा. इस दौरान संबंधित मामले में पहले से गिरफ्तार किए जा चुके मोहम्मद उमर गौतम और काजी जहांगीर आलम को तीन जुलाई तक यूपी एटीएस की कस्टडी में ही रखा जाएगा.

बुधवार को एटीएस के अनुरोध करने पर कोर्ट ने दोनों अभियुक्तों की पुलिस कस्टडी रिमांड को तीन जुलाई तक बढ़ा दिया था. बुधवार को दोनों अभियुक्तों की रिमांड अवधि खत्म हो रही थी लेकिन रिमांड अवधि को बढ़ाने की अर्जी के मंजूर होने के बाद दोनों को जेल नहीं ले जाना पड़ा. सोमवार को हुई गिरफ्तारी के बाद जेल में मौजूद गैंग के तीन अन्य अभियुक्तों इरफान शेख, मन्नू यादव उर्फ अब्दुल मन्नान व राहुल भोला की गुरुवार को कस्टडी रिमांड पर कोर्ट में सुनवाई की जाएगी. इसी दुरान चौथे अभियुक्त सलाउद्दीन बड़ोदरा जिसका अन्य अभियुक्त सलाउद्दीन और उमर गौतम से फंडिंग का कनेक्शन सामने आया है, उसे गिरफ्तार कर के लखनऊ लाया जाएगा और पूछताछ की जाएगी.

BJP पूर्व MP शरद त्रिपाठी का निधन,स्मृति ईरानी समेत कई भाजपा नेताओं ने जताया शोक

बताते चलें कि यूपी एटीएस ने 20 जून को विदेश से आ रही फंडिंग और अन्य संदिग्ध स्रोतों से पैसा इकट्ठा कर अवैध रूप से धर्मांतरण कराने वाले गैंग के सरगना उमर गौतम और उसके साथी काजी जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया था. एटीएस द्वारा दोनो अभियुक्तों को कस्टडी रिमांड में ले कर की जाए पूछताछ में सामने आई जानकारी के आधार पर सोमवार को एटीएस द्वारा और तीन अभियुक्तों जिनके नाम इरफान शेख, मन्नू यादव उर्फ अब्दुल मन्नान व राहुल भोला हैं, उन्हे गिरफ्तार किया गया.

महंगाई डायन खाए जात है! यूपी में आज से LPG सिलेंडर के दाम बढ़े, जानें नई कीमत

सोमवार को गिरफ्तार हुए तीनों अभियुक्त फिलहाल जेल में बंद हैं. रिमांड मिलने के बाद इन तीनों अभियुक्तों से भी पूछताछ की जाएगी. इस गैंग पर आरोप है कि उन्होंने अलग अलग तरह का लालच देकर और गुमराह कर कई मूक बधिर बच्चों का धर्मांतरण कराया है. यह गैंग हवाला के जरिए पैसे का लेन-देन करता रहा है. गिरफ्तार हुए अभियुक्तों में से मन्नू यादव भी मूक बधिर है. धर्मांतरण के बाद वह भी गिरोह में शामिल हो गया.

एटीएस को उम्मीद है कि सोमवार को गिरफ्तार हुए इरफान से कई अहम सूचनाएं मिल सकती हैं. इस दौरान धर्मांतरण से जुड़े कुछ अन्य मामलों की जांच एटीएस अपने हाथ में ले सकती है. बताते चलें कि हाल में उत्तर प्रदेश के तकरीबन 32 जिलों में अवैध धर्मांतरण कराए जाने से संबंधित जांच की जा रही है. जिनमें से कुछ गंभीर मामलों को एटीएस अपने हाथ में लेने की सोच रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें