बजट 2022: वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट से यूपी के लोकप्रिय सामानों को देशभर में मिलेगी पहचान

Somya Sri, Last updated: Wed, 2nd Feb 2022, 12:50 PM IST
  • वन स्टेशन वन प्रॉडक्ट तहत यूपी के शहरों के प्रसिद्ध सामानों को देशभर में पहचान मिलेगी. साथ ही इसकी बिक्री भी ज्यादा होगी. इस योजना के अंतर्गत छोटे व्यापारी व किसान अपने सामानों को असानी से ट्रेनों के जरिए देश के किसी भी कोने में भेज सकेंगे.
बजट 2022: (फोटो साभार-लाइव हिंदुस्तान)

लखनऊ: वन स्टेशन वन प्रॉडक्ट की घोषणा से यूपी के किसानों व छोटे व्यपारियों में खुशी है. क्योंकि इस योजना से उनकी आय बढ़ेगी. इस योजना के तहत यूपी के शहरों के प्रसिद्ध चींजें जैसे मलिहाबाद की दशहरी और राजधानी लखनऊ के चिकन के कपड़ों और रेवड़ी की देशभर में पहचान बढ़ेगी. वहीं संडीला के लड्डू, प्रतापगढ़ के आंवले के उत्पाद, उरई की गुलाब जामुन, मुरादाबाद के पीतल के बर्तन और अलीगढ़ के तालों की पहचान बढ़ेगी. साथ ही बिक्री भी ज्यादा होगी. जिसका फायदा छोटे व्यापारी और किसानों को मिलेगा.

मालूम हो कि पीएम गति शक्ति प्लान के अंतर्गत देश में तीन साल के अंदर 400 वंदे भारत ट्रेनें चलाने का खाका पेश किया गया है. इस योजना के अंतर्गत वन स्टेशन वन प्रोडक्ट को बढ़ाया जाएगा. वहीं छोटे व्यापारी किसान अपने सामानों को असानी से ट्रेनों के जरिए देश के किसी भी कोने में भेज सकेंगे. साथ ही लॉजिस्टिक लागत को कम करने और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने वाले बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए 100 लाख करोड़ रुपये के राष्ट्रीय मास्टर प्लान की भी शुरुआत की गयी है. इस योजना के तहत लॉजिस्टिक लागत में कटौती, कार्गो प्रबंधन क्षमता में वृद्धि और माल उतारने या लादने में लगने वाले समय को कम करने का लक्ष्य तय किया गया है.

फैजिलनगर से स्वामी प्रसाद मौर्य और सिराथू से पल्लवी पटेल को सपा ने दिया टिकट

वहीं इससे एक केंद्रीकृत पोर्टल के माध्यम से एक-दूसरे की परियोजनाओं का पता चलेगा और मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी लोगों, वस्तुओं और सेवाओं के आदान-प्रदान के लिए एकीकृत और निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी लोगों, वस्तुओं और सेवाओं के परिवहन के एक साधन से दूसरे मोड में आवाजाही के लिए एकीकृत और निर्बाध संपर्क प्रदान करेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें