JEE थर्ड और फोर्थ फेज एग्जाम डेट का ऐलान, जानें फुल डिटेल्स

Smart News Team, Last updated: Tue, 6th Jul 2021, 8:10 PM IST
  • केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने JEE की तीसरी और चौथी चरण की परीक्षा की तारीख की घोसना कर दी हैं. जिनके अनुसार तीसरी चरण की परीक्षा 20 से 25 जुलाई 2021 तक तो चौथी चरण की परीक्षा 27 जुलाई से 2 अगस्त 2021 तक होंगी.
JEE थर्ड और फोर्थ फेज एग्जाम डेट का ऐलान, जानें फुल डिटेल्स

लखनऊ. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरिया ने आज जेई की तीसरी और चौथी परीक्षा की तिथि ऐलान कर दिया हैं. जिन्होंने बताया कि जेई की तीसरी चरण की परीक्षा 20 जुलाई से 25 जुलाई 2021 तक होंगी. साथ ही चौथे चरण की परीक्षाएं 27 जुलाई से 2 अगस्त 2021 तक होंगी. इसके साथ ही रमेश पोखरियाल ने कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए उनका शुक्रिया भी व्यक्त किया.

इसके साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरिया ने बताया कि इस बार जेई की परीक्षा कराने वाली एजेंसी एनटीए ने छात्रों को एक नई व्यवस्था की है. जिसके अनुसार ऐसे छात्र जो किसी कारणवश तीसरी और चौथी चरण की परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, वह एक बार फिर इन परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे. साथ ही बताया कि तीसरे चरण के लिए 6 से 8 जुलाई तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे. तो चौथे चरण के लिए 9 से 12 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इतना ही नहीं तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र अपनी सुविधानुसार और इच्छानुसार परीक्षा केंद्र का चयन कर सकते है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों को परीक्षा केंद्र इच्छानुसार उपलब्ध कराया जाएगा.  जिसके लिए इस बार पिछली बार से दोगुने एग्जाम सेंटर बनाए गए है. साथ ही यह परीक्षा केंद्र कोरोना महामारी को देखते हुए भी बनाए गए है. साथ बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए भी किया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें