केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने NEET PG Exam 2022 को टाला, जाने अब कब परीक्षा
- NEET PG Exam 2022 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने छह से आठ सप्ताह के लिए टाल दिया है. नीट पीजी परीक्षा-2022 12 मार्च को आयोजित होनी थी.

लखनऊ. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने NEET पीजी परीक्षा 2022 को 6 से 8 सप्ताह के लिए टाल दिया है. वहीं नीट पीजी 2022 की परीक्षा 12 मार्च को होने वाली थी. नीट परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग मंत्रालय की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नीट पीजी परीक्षा 2022 की तारीखों का जल्द ऐलान किया जा सकता है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि निर्देश जारी किया जा रहा है कि नीट-पीजी 2022 परीक्षा तिथि 12.03.22 को लेकर डॉक्टरों से बहुत से आवेदन प्राप्त हो रहे थे. जिसमें एनबीई (नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन) द्वारा सूचना बुलेटिन में प्रकाशित किया गया था क्योंकि यह एनईईटी पीजी के परीक्षा के साथ 2021 काउंसलिंग की तारीखे एक ही थी. जिसके चलते कई इंटर्न मई या जून 2022 तक पीजी काउंसलिंग 2022 में भाग नहीं ले पाएंगे.

बेटी को उठाकर ले जाने लगा तेंदुआ, आपनी जान जोखिम में डालकर जबड़े से खींच लाई मां
जिसे देखते हुए माननीय एचएफएम ने नीट पीजी 2022 को 6 से 8 सप्ताह या उपयुक्त रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया है. इसलिए, माननीय एचएफएम द्वारा लिए गए निर्णय का अनुपालन किया जा सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा नीट पीजी परीक्षा की तारीखों को स्थगित कर दिया गया है. नीट पीजी परीक्षा की नै तारीखों का जल्द ही घोषणा की जा सकती है.
अन्य खबरें
लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार ट्रेलर में घुसी, मौके पर 3 की मौत, 1 घायल
AAP की 8वीं कैंडिडेट लिस्ट, लखनऊ, प्रयागराज और गोरखपुर की इन सीटों पर उम्मीदवार घोषित
लखनऊ: सोपान एनक्लेव के लोगों का चुनाव बहिष्कार का ऐलान, अतिक्रमण नहीं हटा तो वोट नहीं
UP चुनाव: BJP के इनकार के बाद SP दे सकती है रीता बहुगुणा के बेटे मयंक को लखनऊ कैंट से टिकट