गृह मंत्री अमित शाह का लखनऊ दौरा आज, बदली शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, जानें डिटेल
- लखनऊ के रायबरेली रोड वृंदावन योजना सेक्टर 15 में गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के मद्देनजर शहर के कई मार्गों पर आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. इस दौरान आने-जाने वाले लोगों को वैक्लपिक रास्तों का इस्तेमाल करना होगा.

लखनऊ. शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. बता दें कि रायबरेली रोड वृंदावन योजना सेक्टर 15 में गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम है. इस वजह से शहर के कई मार्गों पर आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. इस दौरान आने-जाने वाले लोगों को वैक्लपिक मार्ग का इस्तेमाल करना होगा. यह जानकारी गुरुवार देर शाम डीसीपी ट्रैफिक रईश अख्तर ने दी.
डीसीपी ट्रैफिक रईश अख्तर ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के मद्देनजर सेक्टर आठ वृंदावन अंडर पास चौराहे से सेक्टर 12, 15 कार्यक्रम स्थल की ओर नहीं जा सकेंगे. जबकि सेक्टर 12 नहर पुल चौराहे से सिर्फ कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के वाहन जा सकेंगे. जबकि इसके अलावा सेक्टर 11 नहर पुल तिराहे से सेक्टर 15 कार्यक्रम स्थल की ओर नहीं जा सकेंगे. कमता शहीदपथ तिराहे से बड़े (कामर्शियल) वाहन अहिमामऊ शहीदपथ की ओर का रास्ता भी बंद होगा.
UP उपखनिज नियमावली 2021 को मंजूरी, कृत्रिम बालू भी उपखनिज में शामिल
डीसीपी ट्रैफिक रईश अख्तर के मुताबिक, वैकल्पिक मार्ग पर अगर वाहनों का दबाव होने के कारण जाम की स्थिति है. इस दशा में जाम में कोई स्कूली वाहन, एंबुलेंस, फायर सर्विस की गाड़ी, शव वाहन आदि जाम में फंसा है तो उसके लिए संबंधित व्यक्ति को ट्रैफिक कंट्रोल रूम के नंबर 9454405155 पर सूचना देनी होगी. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज चौधरी चरण एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेगें. वह एयरपोर्ट से डिफेंस एक्सपो मैदान सेक्टर 17 वृन्दावन योजना स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगे. वहां वह पार्टी के सदस्यता अभियान का शुभारम्भ करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, केन्द्रीय मंत्री व चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डा. दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल सहित अन्य पाटी पदाधिकारी व राज्य सरकार के मंत्रीगण भी मौजूद रहेंगे.
अन्य खबरें
UP में हर तीसरे BJP विधायक का टिकट कटेगा, 29 को लखनऊ पहुंच रहे हैं अमित शाह
UP Election: 29 अक्टूबर को लखनऊ आएंगे अमित शाह, BJP सदस्यता अभियान की करेंगे शुरुआत
उत्तराखंड चुनाव: अमित शाह 30 अक्टूबर को BJP के मिशन 2022 का प्रचार शुरू करेंगे
दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद बोले CM नीतीश- समय की मांग है जाति जनगणना