यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ मिलकर निषाद पार्टी लड़ेगी इलेक्शन- धर्मेंद्र प्रधान
- केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि बीजेपी का निषाद पार्टी के साथ गठबंधन है. हम 2022 का विधानसभा चुनाव और ताकत के साथ मिलकर लड़ेंगे.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश चुनाव को देखते हुए बीजेपी की बैठक लखनऊ में हुई. इस बैठक को संबोधित कर रहे केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि बीजेपी का निषाद पार्टी के साथ गठबंधन है. हम 2022 का विधानसभा चुनाव और ताकत के साथ मिलकर लड़ेंगे. वहीं इस बैठक से पहले निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने एक बड़ा बयान दिया था. संजय निषाद ने कहा था कि हम बीजेपी के साथ विलय नहीं करेंगे निषाद पार्टी अलग से अपने पार्टी चिन्ह से चुनाव लड़ेगी. उत्तर प्रदेश के साल 2017 के विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और इसे एक सीट पर ही जीत हासिल हुई थी.
वहीं लखनऊ में हुई इस बैठक में यूपी बीजेपी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बीजेपी 2022 का विधानसभा चुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निषाद पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगी. लखनऊ में हो रही बीजेपी की इस बैठक में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए अपना दल भी बीजेपी के साथ गठबंधन का हिस्सा होगा और बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा. मेरा विश्वास है कि भाजपा 2022 के चुनाव में हर समाज को साथ लेने में सफल होगी.
UP मिशन 2022 को लेकर BJP की तैयारियां तेज, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने की मंथन बैठक
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किसानों की आय को दोगुनी करने के मुद्दे पर कहा कि हम किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मुझे लगता है कि बीजेपी पर किसानों खासकर छोटे किसानों का आशीर्वाद है और हम फिर से प्रदेश में सरकार बनाने में कामयाब होंगे. उत्तर प्रदेश का चुनाव हमारे लिए महत्वपूर्ण और प्रदेश में एक बार फिर से कमल खिलेगा. बता दें कि धर्मेंद्र प्रधान तीन दिन से यूपी के दौरे पर हैं. लखनऊ में हुई इस बैठक में धर्मेंद्र प्रधान के साथ बीजेपी यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, राधामोहन सिंह और सिद्धार्थनाथ सिंह मौजूद रहे.
अन्य खबरें
UP में डिप्टी CM पद मांगने वाले निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद CM योगी से मिले
लखनऊ: पार्श्वनाथ अपार्टमेंट में निषाद पार्टी का ऑफिस खोलने पर बड़ा हंगामा
संजय निषाद का दावा- यूपी चुनाव 2022 में किंग मेकर होगी निषाद पार्टी, रहेंगे BJP के साथ
UP पंचायत चुनाव: निषाद पार्टी अकेले इलेक्शन लड़ेगी, BJP पर साधा निशाना