केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले,- योगी सरकार के पांच साल महज ट्रेलर, असली फिल्म अभी बाकी है
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा है कि यूपी में योगी सरकार के पांच साल तो महल एक ट्रैलर था, फिल्म अभी बाकी है. उन्होंने कहा, कि भाजपा सरकार ने यूपी से गुंडागर्दी को खत्म कर दिया है. गडकरी भाजपा की ‘जन विश्वास यात्रा’ की शुरुआत के मौके पर रविवार को बिजनौर पहुंचे थे.

लखनऊ (एजेंसी). केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की सराहना करते हुए कहा है कि पांच साल तो महज ट्रेलर है, असली फिल्म तो अभी बाकी है. रविवार को बिजनौर जिले के चांदपुर में भाजपा की जन विश्वास यात्रा की शुरुआत के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कि हम न केवल यूपी में गुंडागर्दी खत्म कर रहे हैं, बल्कि हम गरीबी, भूख और बेरोजगारी को भी खत्म करने जा रहे हैं. यूपी सरकार के पांच साल जो देखे वह एक ट्रेलर था, असली फिल्म अभी शुरू होनी बाकी है. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी मौजूद थे.
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में 2014 में रामराज्य की शुरुआत हुई है. देश बदल रहा है और उत्तर प्रदेश भी. साल 2014 के पहले उत्तर प्रदेश कैसा था और आज कैसा है. उन्होंने कहा, कि उत्तर प्रदेश में पिछले 50 वर्षों के दौरान जितनी सड़कें नहीं बनी, उतनी पिछले 5 वर्षों के दौरान भाजपा सरकार ने बनाई हैं.
यूपी चुनाव 2022: पीएम मोदी 9 जनवरी को लखनऊ में मेगा रैली को करेंगे संबोधित
केंद्रीय मंत्री ने कहा, कि भाजपा के शासन में सड़कों का कायाकल्प हो चुका है. राष्ट्रीय राजमार्ग एक प्रदेश से दूसरे राज्य को जोड़ रहा है. जो यात्रा पहले तीन घंटे में करनी पड़ती थी, वह यात्रा आज एक घंटे में पूरी हो रही है. हम दिल्ली से देहरादून नया रास्ता बना रहे है अगले दो सालों में आप दिल्ली से देहरादून केवल दो घंटे में पहुंच जाएंगे. दिल्ली से चंडीगढ़ दो घंटे में, दिल्ली से जयपुर दो घंटे में, दिल्ली से अमृतसर चार घंटे में, दिल्ली से कटरा छह घंटे में और दिल्ली से श्रीनगर केवल आठ घंटे में पहुंचाने का काम हम कर देंगे.
अन्य खबरें
लखनऊ: आजादी के अमृत महोत्सव पर योगी सरकार आज कराएगी अब तक का सबसे बड़ा 'ड्रोन शो'
यूपी चुनाव 2022: पीएम मोदी 9 जनवरी को लखनऊ में मेगा रैली को करेंगे संबोधित
UP : युवाओं पर मेहरबान यूपी सरकार, नवंबर से बांटेगी फ्री टेबलेट-लैपटॉप
डिफेंसिव अखिलेश यादव बोले- PM मोदी दीर्घायु हों, अंत समय यूपी सरकार का आया है