UP चुनाव को लेकर रामदास आठवले बोले- BJP गठबंधन करे नहीं तो अकेले लड़ेंगे इलेक्शन
- यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष और केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि BJP उनकी पार्टी के साथ गठबंधन करे नहीं तो वह अकेले लड़ेंगे इलेक्शन.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष और केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा अगर भाजपा से उनकी पार्टी आरपीआई का गठबंधन नहीं होता है तो उनकी पार्टी प्रदेश की कुछ सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही अठावले ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में अपना दल एस. की ही तरह उनकी पार्टी आरपीआई से गठबंधन करना चाहिए. वहीं अठावले ने कहा कि प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को नुकसान पहुंचाना उनका मकसद नहीं है लेकिन अपनी पार्टी के पंजीकरण को बचाने के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश के चुनाव में उतरना जरूरी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गठबंधन को लेकर रामदास अठावले ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से उनकी बातचीत भी जारी है.
रामदास आठवले ने मंगलवार को होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि उन्होंने बीजेपी से प्रदेश में विधान सभा चुनाव के लिए 10 सीटें मांगी हैं. अगर बीजेपी उनके साथ गठबंधन करेगी तो उसे ज्यादा फायदा होगा. क्योंकि इससे दलित वोट बैंक आठवाले के आने से बीजेपी को मिलेगा. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आरपीआइ से चुनाव लडने के लिए अब तक 50 आवेदन भी आ गए हैं. अगर आरपीआई के उम्मीदवार प्रदेश में चुनाव लड़गें तो वह बसपा को कमजोर कर सकेंगे.
यूपी विधानसभा चुनाव में रेप पीड़िताओं को टिकट देगी कांग्रेस- प्रियंका गांधी
इतना ही नहीं आठवले ने कहा कि आरपीआइ 27 जनवरी को लखनऊ में बड़ी रैली करेगी. इस रैली में 50 हजार से लेकर एक लाख लोग शामिल होंगे. वहीं स्वामी प्रसाद के भाजपा छोड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग भाजपा छोड़ रहे हैं मगर इससे भाजपा को कोई नुकसान होने वाला नहीं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद ज्यादा दिनों तक एक पार्टी में टिक कर नहीं रह पाते हैं.
अन्य खबरें
यूपी विधानसभा चुनाव में रेप पीड़िताओं को टिकट देगी कांग्रेस- प्रियंका गांधी
लखनऊ : रामनगर की वह दुकान जहां तय होती थी नेताओं की किस्मत
UP में फूटा 'ओमिक्रॉन' बम: लखनऊ में 114 नए मरीज मिले, पूरे प्रदेश में 271 केस