लखनऊ पहुंचीं स्मृति ईरानी, बोलीं- BJP महिलाओं के लिए काम करती है
- केंद्रीय मंती स्मृति ईरानी शनिवार को लखनऊ पहुंचीं. जहां पर स्मृति ईरानी ने कहा कि बीजेपी महिलाओं के लिए काम करती है. इसके साथ ही स्मृति ईरानी ने हेलो कमल शक्ति मोबाइल एप को लांच किया.

लखनऊ. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लखनऊ में हो रहे महिला कारीगर बुनकर समागम में सहमिल होने के लिए पहुंची. जहां पर स्मृति ईरानी ने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा महिलाओं के मुद्दे पर राजनीति नहीं करती, बल्कि महिलाओं के रोजगार और उनके सशक्तिकरण के किए काम करती है. वहीं कार्यक्रम के दौरान 42 सौ महिलाओं बुनकरों और कारीगरों ने बीजेपी की सदस्यता भी लिया. इतना ही नहीं स्मृति ईरानी ने इस अवसर पर हेलो कमल शक्ति मोबाइल एप को लॉन्च किया. जिसके मदद से महिलाएं संगठन से सीधे संवाद कर सकेंगी. साथ ही उन्होंने इसका व्हाट्सएप नंबर 9534350350 भी जारी किया.
इतना ही नहीं स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि मोबाइल नंबर 7505403403 पर मिस्ड कॉल कर बीजेपी की सदस्यता ली जा सकती है. साथ ही कहा कि महिला सुरक्षा के लिए यूपी के प्रत्येक थाने में हेल्प डेस्क बनी. साथ ही उन्होंने किसी का नाम लिए हुए कहा कि महिला भूली नहीं जब एक नेता कहते थे लड़के हैं, गलती हो जाती है. साथ ही यह भी कहा कि प्रदेश में हुए विकास के तमाम काम, सेवा भाजपा की करती है.
चुनाव से पहले भाजपा को फिर याद आया 1990 अयोध्या में कारसेवक गोलीकांड, ट्वीट किया वीडियो
स्मृति ईरानी ने लोगों को संबोधित करने के बाद वहां पर मौजूद महिलाओं की कारीगरी भी देंखी. साथ ही उन्होंने चाक पर मिट्टी के बर्तन, मूर्तिया बना रही एक महिला को देंखा तो उनके पास जाकर बैठ गई. साथ ही उनसे हाल-चाल भी लिया. इतना ही नहीं उन्होंने चाक पर एक दीपक भी बनाया. बता दें कि यह कार्यक्रम बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के अटल बिहारी बाजपेयी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था.
अन्य खबरें
लखनऊ के 10 बड़े निजी अस्पताल सील, इस मनमानी के कारण प्रशासन ने लटकाया ताला
IPL 2022 के लिए लखनऊ टीम है तैयार, इन 3 प्लेयर्स में से एक को मिलेगी कप्तानी!
Lucknow Bus Conductor Recruitment: लखनऊ में बस कंडक्टर पद पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
लखनऊ : डॉक्टर भर्ती में DRRMLIMS पर लगे आरक्षण अनदेखी के आरोप, CM से की शिकायत