यूपी चुनाव में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी RPI भी लड़ सकती है चुनाव, BSP में लगाएंगे सेंध
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने अपनी पार्टी के चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) यूपी में 10 से 12 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आरपीआइ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने प्रदेश में चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. इसके लिए अठावले ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के साथ गठबंधन करके यूपी में चुनाव लड़ना चाहिए. इसके लिए भाजपा को हमें 10-12 सीटें आवंटित करनी चाहिए. आरपीआई अध्यक्ष ने कहा कि मैंने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कहा है कि अगर बीजेपी हमारे साथ चुनाव लड़ती है तो इससे मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को काफी नुकसान होगा. इसके साथ ही अठावले ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया पहले से एनडीए में है, उत्तर प्रदेश के चुनाव में RPI को साथ रखना चाहिए और कुछ सीटें RPI को देनी चाहिए.
वहीं अठावले ने गोरखपुर में माडिया से बात करते हुए कहा कि आरपीआई पार्टी प्रदेश में 10-12 सीटों पर भाजपा के गठबंधन के साथ अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार सकती है. आरपीआई पार्टी प्रदेश की मुस्लिम, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति बहुल वाली सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. आरपीआई के ये उम्मीदवार बसपा के लिए चुनौती साबित होंगे. इसके साथ ही अठावले ने कहा कि उनकी पार्टी 26 सितंबर को सहारनपुर से बहुजन कल्याण यात्रा की शुरुआत करेगी. ये यात्रा प्रदेश के सभी 75 जिलों को कवर करेगी और लखनऊ में एक विशाल रैली में समाप्त होगी.
BJP should fight the next UP polls in alliance with RPI (Athawale) & allocate 10-12 seats to us. I've told BJP chief JP Nadda & Union Home Min Amit Shah that if BJP fights polls with us, it can be a major setback to BSP: RPI (Athawale) chief & Union Min Ramdas Athawale (19.05) pic.twitter.com/NhPfv9OLaS
— ANI UP (@ANINewsUP) September 16, 2021
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आरपीआइ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने प्रदेश में चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. इसके लिए अठावले ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के साथ गठबंधन करके यूपी में चुनाव लड़ना चाहिए. इसके लिए भाजपा को हमें 10-12 सीटें आवंटित करनी चाहिए. आरपीआई अध्यक्ष ने कहा कि मैंने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कहा है कि अगर बीजेपी हमारे साथ चुनाव लड़ती है तो इससे मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को काफी नुकसान होगा. इसके साथ ही अठावले ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया पहले से एनडीए में है, उत्तर प्रदेश के चुनाव में RPI को साथ रखना चाहिए और कुछ सीटें RPI को देनी चाहिए.
वहीं अठावले ने गोरखपुर में माडिया से बात करते हुए कहा कि आरपीआई पार्टी प्रदेश में 10-12 सीटों पर भाजपा के गठबंधन के साथ अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार सकती है. आरपीआई पार्टी प्रदेश की मुस्लिम, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति बहुल वाली सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. आरपीआई के ये उम्मीदवार बसपा के लिए चुनौती साबित होंगे. इसके साथ ही अठावले ने कहा कि उनकी पार्टी 26 सितंबर को सहारनपुर से बहुजन कल्याण यात्रा की शुरुआत करेगी. ये यात्रा प्रदेश के सभी 75 जिलों को कवर करेगी और लखनऊ में एक विशाल रैली में समाप्त होगी.
|#+|
हाथरस केस: राम दास अठावले की लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- 1 साल में फांसी हो
कृषि कानूनों पर किसानों के आंदोलन के बारे में बात करते अठावले ने कहा कि विरोध करने वाले किसान नहीं होते. इसके साथ ही अठावले ने दावा किया कि 80 प्रतिशत किसान अभी भी पीएम मोदी और बीजेपी के साथ हैं. वहीं अठावले ने कहा कि न तो भाजपा और न ही पीएम मोदी मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हैं क्योंकि वे सब का साथ सबका विकास में विश्वास करते हैं.
अन्य खबरें
यूपी, पंजाब, राजस्थान समेत कई राज्यों से 7 आतंकी गिरफ्तार, हाई अलर्ट जारी