UP Election 2022 के रिजल्ट आने से पहले इस गांव में लगी अजीबोगरीब शर्त, हुआ वायरल

Ruchi Sharma, Last updated: Wed, 9th Mar 2022, 12:09 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो लोगों ने चुनाव को लेकर ऐसी शर्त रखी है जो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है. यह बहस जिला बदायूं के कस्बा ककराला में छिड़ी है. यह दो ग्रामीणों ने अपनी-अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं. बहस इतनी बढ़ गई कि पंचायत बुला ली गई.
UP Election 2022

लखनऊ. यूपी, उत्तराखंड, पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने वाले हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. उम्मीद की जा रही है कि आधे घंटे में रुझान आने शुरू हो जाएंगे. देश के पांच राज्यों में किसकी सरकार बनेगी. इसे लेकर सबकी निगाहें रिजल्ट पर टिकी हुई हैं. कल सुबह का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है कि कब मतगणना शुरू होगी और वोटों की गिनती शुरू होगी. कल पता चल जाएगा कि पांच राज्यों में ताजपोशी किसके सिर होगी. लेकिन, इसको लेकर गांव गलियों में बहस छिड़ चुकी है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो लोगों ने चुनाव को लेकर ऐसी शर्त रखी है जो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है.

यह बहस जिला बदायूं के कस्बा ककराला में छिड़ी है. यह दो ग्रामीणों ने अपनी-अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं. बहस इतनी बढ़ गई कि पंचायत बुला ली गई. पंचायत के सामने तय हुआ कि दोनों किसानों में से जिसकी पार्टी की सरकार बनेगी, उसे दूसरा किसान एक साल के लिए अपनी जमीन खेती करने के लिए देगा. इसके लिए बाकायदा कोरे कागज पर लिखा पढ़ी की गई. अब यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल पत्र (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

चार बीघा जमीन लगाई दांव में

जानकारी के मुताबिक गांव निवासी विजय एक पार्टी के पक्ष में बोल रहे हैं, वहीं शेर अली दूसरी पार्टी के समर्थन में हैं. विजय सिंह और शेर अली के बीच बहस हुई विजय सिंह बोले सरकार 10 मार्च को हमारी पार्टी की ही बन रही है तो शेर अली बोले दस मार्च को सरकार हमारी पार्टी की बन रही है. बहस करते-करते दोनों लोगों ने चार बीघा जमीन सालभर के लिये फसल करने को दांव पर लगा दी.

वायरल हुआ पत्र

यही ने इसकी गवाही के लिए गांव के 12 लोगों को सामने रखा गया. जिनसे पत्र तैयार कराया गया. भरी पंचायत में पत्र लिखा गया और फैसला हुआ इसके बाद यह पत्र जनपद में वायरल हुआ है. सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर यह पत्र वायरल हो रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें