तीन महीने पहले लव मैरिज करने वाली युवती की बेरहमी से हत्या, पति पर शक
- लखनऊ पारा के मुन्नूखेड़ा में महिला का खून से लथपथ शव घर मे पड़ा मिला है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. महिला के परिजनों ने पति पर हत्या का शक जताया है.

लखनऊ. पारा के मुन्नूखेड़ा में उन्नाव निवासी एक महिला का खून से लथपथ शव पड़ा मिला. मृतक दीपिका की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी. कमरे में हर तरफ खून ही खून पड़ा हुआ था. महिला की पहचान दीपिका उर्फ लकी उन्नाव निवासी के रूप में हुई है. महिला ने 3 महीने पहले ही लालबाग निवासी अभिषेक से प्रेम विवाह किया था.
उन्नाव की रहने वाली दीपिका ने लालबाग निवासी अभिषेक से तीन महीने पूर्व ही प्रेम विवाह किया था. विवाह के बाद से ही महिला और पति का झगड़ा होने लगा था.जिसकी जानकारी महिला ने अपने भाई को भी दी थी. बहन का कई दिनों से फ़ोन ना आने पर भाई जब मुन्नूखेड़ा पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. काफी कोशिश के बाद भी दरवाजा न खुलने पर भाई ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो सभी लोग हैरान रह गए. दीपिका के शव जमीन पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था. दीपिका के धारदार हथियार से गला रेत गया था. मौके पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
योगी सरकार का नया कीर्तिमान, UP में एक दिन में लगे 25.14 लाख रिकॉर्ड कोरोना टीके
इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया है कि अभिषेक और दीपिका ने तीन महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था. लेकिन विवाह के बाद से ही दोनों में विवाद रहता था. मृतक दीपिका के परिजनों ने पति अभिषेक पर हत्या का शक जताया है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इंस्पेक्टर राजेश कुमार के अनुसार जल्द जांच कर आरोपी को जेल भेज जाएगा. पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच कर रही है.
अन्य खबरें
UP के पूर्व DGP सुलखान सिंह से साइबर ठग ने कहा ATM ब्लॉक है- ये डिटेल दो फिर..
भगवान राम हमारे पूर्वज, जय श्रीराम ना बोलने वालों के DNA पर शक होता है: CM योगी
सावधान: RBI के नाम पर कोई फटे-पुराने नोट मांगे तो हो सकते हैं बड़े फ्रॉड का शिकार