UP के 13 अफसर बने बंगाल समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रेषक

Smart News Team, Last updated: Tue, 2nd Mar 2021, 2:19 PM IST
  • यूपी के 13 अफसरों को बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में ऑब्जर्वर बनाया गया है. 
यूपी के 13 अफसर आने वाले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में प्रेषक बने.

लखनऊ. यूपी सरकार के 13 अफसर आने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में प्रेक्षक यानी ऑब्जर्वर बनेंगे. तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी में 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाने हैं. इसी के साथ सभी चुनावी अधिकारियों को कोरोना वैक्सीनेशन भी किया जाएगा.

श्री अनिल कुमार, श्री लक्कु वेंकटेश्वरलू, श्री आलोक कुमार, श्री भुवनेश कुमार, श्री संजय कुमार, श्रीमति मनीषा त्रिघाटिया, श्रीमति श्रुति सिंह, श्री अभय, डॉ. काजल, श्री अमित त्रिपाठी, श्री अखंड प्रताप सिंह, डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा, श्री ऋषिरेंद्र कुमार को प्रेषक के रूप में तैनात किया गया है. सभी अफसरों को 3 मार्च 2021 को ब्रीफिंग मीटिंग में हिस्सा लेने और तैनात अधिकारियों को वर्चुअली हिस्सा लेने के आदेश दिए गए हैं. 

लखनऊ से अयोध्या का ट्रेन से सफर दो घंटे में होगा पूरा, रेलवे ट्रैक दोहरीकरण की तैयारी शुरू

जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम बंगाल में 294 सीटों के लिए 27 मार्च, 1,6,10,17,22,26, और 29 अप्रैल को वोटिंग होगी. वहीं असम में 126 सीटों के लिए 27 मार्च, 1 और 6 अप्रैल को मतदान होगा. केरल में 141 सीटों के लिए 6 अप्रैल, तमिलनाडु में 234 सीटों के लिए 6 अप्रैल, पुडुचेरी में 33 सीटों के लिए 6 अप्रैल को ही मतदान होगा. 

लखनऊ: पुलिस बूथ के सामने डांस कर रही लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें