यूपी में 58189 ग्राम पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया पूरी, जल्द मिलेंगे नियुक्ति पत्र

Smart News Team, Last updated: Thu, 9th Sep 2021, 7:37 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की ग्राम पंचायत में 58189 ग्राम पंचायत सहायक की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. चयनित अभ्यर्थियों का नाम ब्लॉक पर मेरिट लिस्ट के अलावा पंचायती राज निदेशालय की वेबसाइट पर भी होंगे. इस भर्ती में महिलाओं को 33% का आरक्षण मिला है और दसवीं और बारहवीं के नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट निकाला गया है.
यूपी में 58189 ग्राम पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया पूरी, जल्द मिलेगा नियुक्ति पत्र (फाइल फोटो)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की ग्राम पंचायतों में 58189  ग्राम पंचायत सहायक की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 10 सितम्बर तक इसमें अभ्यर्थियों के नाम घोषित होना शुरू होंगे. हर पंचायत भवन पर चयनित पंचायत सहायक का चयन पत्र चिपकाए जाएंगे. हर प्रखंड पर मेरिट लिस्ट के अलावा पंचायतीराज निदेशालय की वेबसाइट पर भी होंगें. पंचायतीराज निदेशालय की वेबसाइट पर चयनित पंचायत सहायकों का नाम, पता, संबंधित ग्राम पंचायत, ई-मेल आईडी, मोबाइल व फोन नंबर आदि का ब्योरा डाला जा रहा है.

सेलेक्शन के बाद अब पंचायत सहायकों को दो महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. जिला स्तर पर आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण में इन पंचायत सहायकों को ग्राम पंचायत के क्रियाकलाप, उनके अधिकार व जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी. चयनित पंचायत को हर पंचायत भवन पर चयन पत्र चिपकाए जाएंगे. उत्तर प्रदेश में पहली बार ग्राम पंचायतों को पंचायत सहायक मिलने जा रहे हैं. चयनित पंचायत सहायकों के नाम बुधवार को  घोषित होने शुरू हो गए अभ्यर्थियों का चयन उनकी दसवीं और बारहवीं परीक्षा में प्राप्त अंकों पर बनाई जाने वाली मेरिट सूची के आधार पर किया गया है. 

इस नियुक्ती में महिला आरक्षण

पंचायत सहायकों की भर्ती  के लिए त्रि-स्तरीय पंचायत व्यवस्था का ही आरक्षण लागू किया गया है. जिस गांव में जिस जाति का प्रधान है वहां उसी जाति का पंचायत सहायक होगा. इसके साथ ही भर्ती में महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण दिया गया है. अनारक्षित पदों पर भी मेरिट में आने वाली महिलाओं का चयन हुआ है. कुछ जगह पर जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान और पंचायत सहायक सभी महिलाएं ही होंगी.

ग्रामीण लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से यूपी सरकार ने पंचायत सहायक एवं के पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी कराई है. अभ्यर्थियों का चयन उनकी दसवीं और बारहवीं परीक्षा में प्राप्त अंकों पर बनाई जाने वाली मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा .इन चयनित अभ्यर्थियों के नाम और पते के अलावा सम्बंधित ग्राम पंचायत, ई-मेल आईडी, मोबाईल फोन नम्बर आदि का ब्यौरा डालने की तैयारी है .इस तरह से भर्ती प्रकिया पर किसी तरह का कोई विवाद नहीं उठा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें